टीम इंडिया की रेस्ट पॉलिसी पर भड़के वेंकटेश प्रसाद:बोले- रेपुटेशन के आधार पर नहीं खेल सकते; सचिन, सहवाग, सौरभ, युवराज ड्रॉप हुए

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया के थिंक टैक को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की रेस्ट पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। इस पूर्व भारतीय सिलेक्टर ने थिंक-टैंक की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी प्लेयर के फॉर्म में ना होने पर वे उसे ड्रॉप नहीं करते हैं बल्कि रेस्ट देते हैं। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि किसी खिलाड़ी को उसकी रेपुटेशन के आधार पर टीम में शामिल करना सही नहीं है। जो फॉर्म में उसे ही मौका दिया जाना चाहिए।

यह लिखा पोस्ट में….
प्रसाद ने एक सोशल पोस्ट में लिखा- ‘एक समय ऐसा था जब आप फॉर्म में नहीं होते थे तो आपको टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था, भले ही आप कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हों। सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर, भज्जी इन सबको खराब फॉर्म के आधार पर ड्रॉप किया गया था। ये खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में गए, वहां पर परफॉर्म किया और फिर वापसी की। हालांकि अब चीजें लगता है बदल गई हैं, जहां खराब फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाता है। देश में इतना सारा टैलेंट है और आप केवल रेपुटेशन पर ही नहीं खेल सकते हैं। भारत के महान मैच विनर्स में से एक अनिल कुंबले को कई बार बाहर बैठना पड़ा था।’

खराब दौर से गुजर रहे हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। वे कई पारियों से लगभग तीन साल से शतक नहीं लगा पाए हैं और किसी भी फॉर्मेट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें बार-बार मौके मिल रहे हैं।

पूर्व खिलाड़ियों का दिया उदाहरण
वेंकटेश ने पूर्व खिलाड़ियों का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि कैसे खराब फॉर्म पर उन्हें बाहर कर दिया जाता था। पूर्व गेंदबाज ने सौरव गांगुली, युवराज सिंह, सहवाग और जहीर खान का उदाहरण दिया।

आखिरी मुकाबला 17 रन से हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 17 रन से गंवाया। इसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओर में 9 विकेट पर 198 रन तक ही पहुंच सकी। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही।