हरियाणा के पानीपत जिले में गांव बड़ौली के सामने जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। हादसे में बुजुर्ग पति व बेटा बाल-बाल बच गए। तीनों यमुनानगर से पानीपत अस्पताल आए थे।
दरअसल, मृतक महिला का पति कैंसर पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए वे यहां आए थे, लेकिन कैंटर चालक की तेज रफ्तारी का महिला शिकार हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेटे से छूटा मां का हाथ, हो गया हादसा
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सलीम ने बताया कि वह गांव कंत मंडी जिला युमनानगर का रहने वाला है। उसके पिता मोहम्मद इलियास कैंसर पीड़ित हैं, जिसका इलाज बड़ौली स्थित एक निजी अस्पताल से चल रहा है।
28 जुलाई को वह अपने पिता की सिकाई करवाने के लिए अपनी मां जन्नत (70) के साथ आया था। सेक लगवाकर बस अड्डे पर जाने के लिए अस्पताल के सामने GT रोड पर खड़े थे। इसी दौरान पानीपत की तरफ से एक तेज रफ्तार कैंटर चालक आया।
सलीम ने अपने बुजुर्ग मां-पिता का हाथ पकड़कर पीछे की ओर खींच लिया। इसी दौरान मां का हाथ फिसल गया और कैंटर चालक ने सीधे मां को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था।
लेकिन उसे कुछ दूरी पर लोगों ने पकड़ लिया। कैंटर का नंबर HR55AL-8196 है। घायल अवस्था में मां को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।