रणवीर सिंह इन दिनों अपनी न्यूड फोटो शूट के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ एक NGO ने मंगलवार को मुंबई में FIR भी दर्ज कराई है। आरोप लगाया गया है कि रणवीर ने सोशल मीडिया पर न्यूड फोटोज शेयर कर महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। इन सबके बीच अब इस मामले में मिलिंद सोमन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा अगर रणवीर ने जो किया वह गलत है तो कानून को कार्रवाई करने दो।
सभी को एक साथ कोई चीज पसंद नहीं आई
इस मामले में बात करते हुए मिलिंद ने कहा- मुझे लगता है फोटोशूट को लेकर जो बहस और चर्चा है वह बहुत अच्छी है। सभी की अपनी अलग राय होती है, जो अच्छी भी होती है। बहुत सारे लोग हैं जिन्हें रणवीर सिंह की फोटोज अच्छी नहीं लगीं, लेकिन कुछ लोगों को पसंद आई हैं यह अच्छी बात है। मैं इतिहास से कह रहा हूं कि कभी भी ऐसा वक्त नहीं आया जब सभी को एक साथ कुछ अच्छा लगा हो या पसंद आया हो। लोग हमेशा विरोध करते थे। जब खजुराहो के मंदिर बने थे, लोगों ने उसमें भी आपत्ति जताई होगी हम यह नहीं जानते।
हमारा मामला 14 साल तक चला
मिलिंद न आगे कहा- भारत में आज हम सबकी आवाज सुन रहे हैं। यह बुरी बात क्यों है? पुराने समय में लोग सिर्फ राजा की ही आवाज सुनते थे। समय बदला तो लोग अमीरों की सुनने लगे और फिर समाजवादियों की, लेकिन अब यह समय है कि आप आज सब की आवाज सुन सकते हैं। मिलिंद ने अपनी बात करते हुए कहा, जब मैंने जूतों का ऐड किया था तब बहुत ज्यादा हंगामा हुआ था। हमें गिरफ्तार भी किया गया था। 14 साल तक मामला चला और फिर हम बरी हो गए। यह भी ठीक है, लेकिन मैंने उससे पहले और बाद में भी न्यूड फोटो शूट किया। क्या इससे फर्क पड़ता है, हर बार जब बहस होती है तो चीजें बेहतर होती हैं।
1995 में सोशल मीडिया नहीं था
हां, अगर कोई कानून है जो यह कहता है कि रणवीर ने जो किया वह गलत है, तो कानून को ही कार्रवाई करने दो। 1995 में जूते के ऐड के समय सोशल मीडिया नहीं था, तब भी कानून था और उसने वही किया जो उसे करना था। लोग आपके काम की हमेशा बात करेंगे और कुछ लोग कहेंगे कि मुझे यह गलत लगा या मुझे लगता है तुम सही हो। उन्हें जो कहना है वह कहेंगे और मुझे यह बहुत ही शानदार लगता है।