अंबाला के 16 कॉलेजों में आज से दाखिला लें:UG कोर्स में 9,524 सीटें; गर्ल्स व SC स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए

हरियाणा में आज से कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज से हरियाणा उच्चा शिक्षा विभाग का पोर्टल https://admissions.highereduhry.ac.in/ खुल गया है। स्टूडेंट्स घर बैठे अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गर्ल्स व SC स्टूडेंट्स के लिए 50 रुपए व अन्य स्टूडेंट्स के लिए 100 रुपए आवेदन फीस है।

अंबाला में 16 कॉलेजों की 9,524 सीटें

अंबाला जिले के 16 गवर्नमेंट, एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में 9,524 सीटें हैं। HBSE और CBSE से 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स 12वीं पास की है।

यह रहेगा एडमिशन शेड्यूल

  • 1 से 8 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन।
  • 2 से 9 अगस्त तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।
  • 12 अगस्त शाम 5 बजे पहली मेरिट लिस्ट।
  • 13 से 16 अगस्त तक फीस जमा कराने का समय।
  • 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट।
  • 20 से 23 अगस्त तक स्टूडेंट्स फीस जमा करा सकेंगे।
  • 22 अगस्त को क्लास शुरू होंगी। रिक्त सीटों के लिए 26 अगस्त को दोबारा पोर्टल ओपन होगा।