तेज खेलने के फेर में गलत शॉट पर पंत आउट:200 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, पावरप्ले खत्म होते ही गंवाया विकेट

कहते हैं कि अगर रास्ता खाली हो तो गाड़ी चौथे गीयर पर चलाने का मजा ही अलग है। हालांकि, अगर स्पीडब्रेकर्स दिख जाएं तो गाड़ी धीमी करने में ही भलाई मानी जाती है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऐसा करने में चूक गए। परिणाम ये हुआ कि पंत के 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग के बावजूद भारत दूसरा टी-20 गंवा बैठा।

थोड़ी सी जिम्मेदारी उठा लेते पंत तो हालात दूसरे होते
पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत के लिए चौथे नंबर पर खेलने आए थे। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर चलते बने। उनके सलामी जोड़ीदार सूर्यकुमार यादव भी 183 की स्ट्राइक से 6 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप चुके थे।

दिल्ली कैपिटल्स में पंत के जोड़ीदार रहे श्रेयस अय्यर भी 10 रन बनाकर लौट गए। हालांकि, इस सबके बावजूद पावर प्ले के दौरान पंत ने खूब धूम-धड़ाका मचाया। 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 2 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। भारतीय टीम के फैंस भी ये सोचकर बैठ सीट बेल्ट की पेटी बांधकर बैठ गए कि आज ‘द ऋषभ पंत शो’ देखने को मिलेगा।

किस्सा भारतीय पारी के 7वें ओवर का है। अकीला हुसैन की दूसरी गेंद पर पंत ने खूबसूरत चौका जड़ा। पावरप्ले खत्म हो चुका था तो स्वाभाविक तौर पर फील्ड भी खुल गई थी। फैंस को लगा कि अब शायद पंत थोड़ा संयम बरतेंगे लेकिन जो थम जाए, वो पंत कैसा।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने 31 गेंद में 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। ये पहला मौका था जब उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। वहीं, जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।