रेवाड़ी में मूसलाधार बारिश:30 मिनट बरसे बादल; शहर में कई जगह जलभराव; ट्रैफिक स्लो होने से लोग परेशान

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई। करीब 30 मिनट तक बादल जमकर बरसे। आलम यह हुआ कि सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक स्लो हो गया। कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई। आषाढ़ में सावन जैसी मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को भी बड़ी राहत दी है।

दरअसल, सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। कराीब सवा 8 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर कुछ देर में ही मूसलाधार बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाके में भी बादलों की गरजना के साथ मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया।

सीजन की दूसरी तेज बारिश

इस बार रेवाड़ी में मानसून पिछले साल के मुकाबले 13 दिन पहले आने के बावजूद अभी तक लोगों को अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी। करीब एक माह पहले जरूर कुछ देर के लिए अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके बाद बारिश तो हुई, बूंदाबांदी के रूप में रही। सोमवार को सीजन की दूसरी सबसे तेज बारिश हुई।

गर्मी से लोगों को राहत

पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान तो 35 डिग्री के आसपास बना हुआ, लेकिन तेज धूप की वजह से होने वाली उमस ने लोगों के पसीने छुड़ाए हुए थे। रेवाड़ी में सावन एक तरह से सूखा ही रहा, लेकिन अब आषाढ़ में मूसलाधार बारिश ने सावन की याद ताजा कर दी। जबरदस्त बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है, जिससे लोगों को भी गर्मी से राहत मिली।