हिमाचल के लाहौल स्पीति स्थित सूरज ताल के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक DL 9SAJ6632 सूरज ताल के पास काफी तेज रफ्तार से आई और देखते ही देखते अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसे सिर व नाक, मुंह में चोटें पहुंची। हालांकि उसे BRO के 70 RCC ग्रुप के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना केलांग पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। SP लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान 38 वर्षीय विक्की कुमार पुत्र मेहर चंद निवासी फ्लेट नंबर 47F पॉकेट A1 मयूर विहार फेज-3 पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि विक्की को केलांग अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने CRPC की धारा 144 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।