इस हफ्ते सोने-चांदी में शानदार तेजी:सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के करीब पहुंची, दिवाली तक और बढ़ सकते हैं दाम

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,374 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 3 अक्टूबर को सोना 50,391 रुपए पर था, जो अब 51765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 51,765
23 51,558
22 47,417
18 38,824

चांदी में साढ़े 3 हजार से ज्यादा की तेजी
इस हफ्ते भी चांदी में साढ़े 3 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 57,268 रुपए से बढ़कर 60,848 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 3,580 रुपए की तेजी आई है।

दिवाली पर और महंगा हो सकता है सोना
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारतीय होलसेलर सोने पर 1-2 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम चुका रहे हैं। चीन में ये 25-30 डॉलर और तुर्की में 80 डॉलर है। यही वजह है कि बैंकों ने भारत का सोना इन देशों में भेज दिया है। त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।