आज 2 चचेरी बहनों की शादी, भाई हादसे में मरा:शादी की तैयारियों में लगा था; पानीपत में एक्सीडेंट, 2 चचेरे भाई गंभीर घायल

हरियाणा के पानीपत शहर में सनौली रोड पर कुराड़ फार्म हाउस के पास रविवार रात को हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की 2 चचेरी बहनों की आज शादी है। हादसा संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ। बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

लोग तीनों घायलों को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के घायल चचेरे भाई को परिजन संजय चौक स्थित निजी अस्पताल तो दूसरे को सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए।

हलवाई को छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा
जानकारी देते हुए अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव निंबरी का रहने वाला है। रिश्ते में लगने वाले उसके स्वर्गीय भाई रामफल की दो बेटियों कोमल और ज्योति की शादी सोमवार को है। रविवार शाम को उसका बड़ा बेटा शिवम (18), रिश्ते में लगने वाले चाचा हरपाल के बेटे हिमांशु के साथ गांव बापौली में हलवाई रोहताश को छोड़ने जा रहा था। रात करीब 7:45 बजे वे घर से निकले थे। करीब 8:10 पर हादसे की सूचना मिली। हादसे में शिवम की मौत हो गई, जबकि हिमांशु की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।

कैथल और सफीदों से आनी बरात
अशोक ने बताया कि घर-कुनबे में सड़क हादसे में करीब 3 लोगों की अलग-अलग समय में मौत हो चुकी है। जिन दो बेटियों की शादी आज होनी थी, उनके पिता रामफल की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई थी। रामफल की बेटी कोमल की बरात कैथल जिले के गांव कोटड़ा से आनी है। वहीं, ज्योति की बरात जींद जिले के सफीदों से आनी है, लेकिन खुशियों का माहौल गम में बदल गया है।

तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था शिवम
मृतक शिवम तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था। उससे छोटा मनीष (17) साल व बहन निधि (09) की है। शिवम संजय चौक स्थित एक शोरूम में काम करता था। पिता अशोक निजी स्कूल में बस ड्राइवर हैं।