हरियाणा के हांसी क्षेत्र के गांव बास मदनहेड़ी में रविवार रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद भिवानी में तो डॉक्टर परिवार में मातम पसरा ही है, साथ में हादसे की सूचना के बाद हांसी पहुंचे परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। हादसे ने भिवानी के डा. गोविंद मखीजा और गारमेंट्स कारोबारी भाई सतपाल के परिवार को लील लिया। परिवार कलायत में बेटी को दिवाली का शगुन देने गया था। बेटी, दामाद और समधी सुबह तक रोक रहे थे, लेकिन डॉक्टर घर जाने पर अड़ा रहा।
जींद-भिवानी रोड पर गांव बास से निकल कर मदनहेड़ी के पास एक ट्रक काल बनकर आया और मखीजा परिवार के 4 सदस्यों को लील लिया। हादसे में डॉ. गोविंद गंभीर रूप से घायल है और उनको हिसार के सपरा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी पत्नी डॉली और बेटे डा. साहिल उर्फ सन्नी की मौत हो गई। भाई सतपाल की पत्नी रजनी और बेटे अराध्य की भी मौत हो गई। रात को हांसी अस्पताल पहुंचे सतपाल का रो रोकर बुरा हाल है। उसने बताया शादी के बाद 12 साल तक मन्नतें की, तब अराध्य पैदा हुआ था। एक झटके में उसका संसार ही उजड़ गया।
पोस्टमॉर्टम आज होगा
बास-मदनहेड़ी के पास हुए इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है। डा. गोविंद और बाइक सवार दंपती सुरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल हैं। बास थाना के एसएचओ नरेंद्रपाल ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम सोमवार दोपहर तक करा लिया जाएगा। पांचवां मृतक जींद के गांव धमतान का मंदीप है, जोकि हादसे के समय बाइक से जा रहा था। हादसे में ट्रक भी पलट गया और इसका ड्राइवर फरार है।
बेटी को दिवाली का शगुन देने गए थे
बताया गया है कि भिवानी के जैन चौक निवासी डा. गोविंद मखीजा रेवाड़ी के कोसली में क्लीनिक चलाता है। उसकी बेटी की शादी कैथल जिले के कलायत में हुई है। रविवार को वह अपनी पत्नी डोली, बेटे साहिल के साथ बेटी की ससुराल दिवाली का तोहफा देने के लिए गए थे। उनके साथ भाभी रजनी और उसका बेटा अराध्य भी था। परिवार कार में रविवार शाम को जींद के रास्ते भिवानी के लिए निकला था। रास्ते में बास गांव के पास हादसा हो गया।
मुंढ़ाल से जींद की तरफ जा रहा था ट्रक
बास थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि रात 8 बजे बास गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक को टक्कर मारी। ट्रक मुढाल से जींद की ओर जा रहा था। जबकि, कार जींद से मुढाल की ओर आ रही थी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी। कार में भिवानी निवासी डोली, उसका बेटा साहिल, गोविंद, बच्चा अराध्य, रजनी एक कार में सवार होकर थे और भिवानी लौट रहे थे।
हादसे में इनकी गई जान, बास का दंपती घायल
परंतु बास के पास इनका एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। हादसे में डोली (50), साहिल (26), अराध्य (11) और इसकी मां रजनी (50) की मौत हो गई। जबकि गोविंद (54) को गंभीर हालत में रेफर किया गया। इस हादसे की चपेट में दो बाइक सवार भी आ गए। बास निवासी सुरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डा. गोविंद को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है।
जींद के बाइक सवार की मौत
एक दूसरे बाइक चालक मंदीप (23) की मौत हो गई। मंदीप जींद जिले के गांव धमतान साहिब का रहने वाला है। पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को कार से निकाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों के शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। सभी का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। दीपावली पर्व के मौके पर हुए इस हादसे से परिवारों में हा हाकार मच गया है।
हांसी एसडीएम रात को पहुंचे अस्पताल
पांचों मृतकों के शवों और घायल डा. गोविंद को हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना के बाद रात को ही हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। बास थाना SHO नरेंद्र पाल ने बताया कि हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक फरार है। सोमवार को मृतकों के शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा।