गहलोत बोले-बिना रगड़ाई पद मिल गए,वे फितूर कर रहे:कहा- अनुभव का कोई विकल्प नहीं, युवा सब्र रखें, जितनी जल्दबाजी करेंगे उतनी ठोकर खाएंगे

कांग्रेस में चल रही खींचतान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए वे देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो , इनके दिन भी अच्छे आएंगे, कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दीबाज जितनी करेंगे। उतनी ठोकर खाते रहेंगे। गहलोत अध्यक्ष चुनावों की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा शक्ति मेहनत कर सकती है लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता। अनुभव अनुभव ही होता है,अनुभव से ही गांव, कस्बा हो या पार्टी हो उसके आधार पर चलती हैं। युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने पर कहा-जो लोग छोड़कर गए हैं वे अवसरवादी लोग हैं,जो देश में फितूर कर रहे हैं, फितूर वे ही लोग कर रहे हैं जिन्हें पहले मौका मिल गया। रगड़ाई के बाद जिन्हें मौकामिलनाचाहिए था, उन्हें पहले मौका मिल गया,इसलिए वे फितूर कर रहे हैं। अब पार्टी छोड़ छोडत्रकर जा रहे हैं। वह चाहे सिंधियाजी हो, जितिन प्रसाद हो, आरपीएन सिंह हो, कम उम्र में इन्हें मौका मिल गया। मैं इंदिरा गांधी के साथ उप मंत्री बना लेकिन इन्हें अच्छे पोर्टफोलियो के साथ राज्य मंत्री बना दिया।

गहलोत ने कहा-नौजवानों को सब्र करना चाहिए। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो , इनके दिन भी अच्छे आएंगे, कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दीबाज जितनी करेंगे। उतनी ठोकर खाते रहेंगे। उनके लिए संदेश सही है हमने काम किया था, हम चुनाव हार गए थे। काम करते जांएगे तो जब पार्टी के अच्छे दिन आएंगे तो इन्हें भी मौका मिलेगा। युवाओं को मौका देने पर कहा कि मेरी शुभकामनांए उनके प्रति है। आज संकट का वक्त है, जमकर काम करें, पार्टी में रहकर काम करने से मानसम्मान बढ़ता है।