आज एक्शन स्टार सनी देओल का 65वां बर्थ डे है। जबरदस्त एक्शन सीन और भारी-भरकम डायलाॅग्स के लिए पहचाने जाने वाले सन्नी फिलहाल नेता और अभिनेता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। सनी का खुमार 90 के दशक में लोगों के बीच में था। लगभग 100 फिल्मों में काम कर चुके सनी बचपन से ही अपने पापा सुपरस्टार धर्मेंद्र के जैसे एक सफल एक्टर बनना चाहते थे और उनके पापा भी यही चाहते थे।
इंग्लैंड जाकर एक्टिंग की पढ़ाई की फिर फिल्म बेताब से एक्टिंग डेब्यू किया। पहली ही फिल्म के समय सनी को गुपचुप शादी भी करनी पड़ी। उस समय तमाम एक्शन हीरो इंडस्ट्री में थे लेकिन सनी को टक्कर दे पाना मुश्किल सा था। जहां सलमान जैसे एक्टर्स के लिए सनी मसीहा बने तो वहीं शाहरुख और अनिल से ऐसा मनमुटाव हुआ कि साथ में फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया है।
जितना एक्शन सनी के फिल्मों में देखने को मिलता है, उतने ही एक्शन सीक्वेंस वाली कहानियां सनी के निजी लाइफ में भी हैं।
इंग्लैंड जाकर की थी एक्टिंग की पढ़ाई
19 अक्टूबर को 1965 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर बड़े बेटे का जन्म हुआ। नाम पड़ा अजय सिंह देओल। फिर बाद में लोग उन्हें सनी बुलाने लगे। ये नाम इतना फेमस हुआ कि अजय सिंह देओल बन गए सनी देओल।
सुपरस्टार के घर जन्में सनी बचपन से ही बहुत शर्मीले थे। वो ज्यादा किसी से बात-चीत नहीं करते थे। हालांकि वो अपने पापा धर्मेंद्र की तरह ही एक सफल एक्टर बनना चाहते थे।
इस वजह से धर्मेंद्र ने सनी को एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड भेज दिया। उन्होंने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद धर्मेंद्र ने सनी को फोन करके वापस बुला लिया। वजह थी 1983 में रिलीज हुई फिल्म बेताब। इस फिल्म से ही सनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सनी की एक्टिंग को खूब सराहना मिलीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया। पर इस फिल्म के बनने से लेकर रिलीज तक का एक मजेदार किस्सा भी है।
फिल्म रिलीज के पहले ही सनी ने कर ली थी गुपचुप शादी
धर्मेंद्र ने राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव की फिल्म लव स्टोरी देखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने फिल्म बेताब बनाने का सोचा और वो इसी फिल्म से सनी का बॉलीवुड डेब्यू भी कराना चाहते थे। ये फिल्म स्वतंत्र रूप से लिखी जावेद अख्तर की पहली फिल्म थी क्योंकि इससे पहले वो सलीम के साथ मिलकर फिल्मों की कहानी लिखते थे। गौर करने वाली ये बात है कि 14 साल की उम्र में ही सनी की सगाई पूजा से हो गई थी। जब ये बात पूजा के पापा को पता चली कि सनी फिल्मों में काम कर रहे हैं तो उन्हें लगा कि सनी उनकी बेटी पूजा को छोड़ देंगे।
सगाई के बाद पूजा, सनी के साथ मुंबई में ही रहती थी लेकिन फिल्मों वाली बात सुनने के बाद पूजा के पापा ने उन्हें वापस इंग्लैंड बुला लिया। साथ ही वो धर्मेंद्र पर सनी की शादी पूजा के साथ करने का दबाव भी बनाते रहे। धर्मेन्द्र उन्हें कहते रहे कि वो फिल्म बेताब की रिलीज तक रुक जाए, उसके बाद दोनों की शादी करा देगें। लेकिन पूजा के पापा इस बात के लिए नहीं मानें।
इसके बाद उनकी ये बात धर्मेंद्र को माननी ही पड़ी। हालांकि धर्मेंद्र के पापा का मानना था कि ये शादी गुप्त तरीके से होनी चाहिए वरना सनी के करियर पर इसका बुरा असर पड़ेगा। पूजा के पापा की जिद्द और धर्मेंद्र के पापा की सलाह पर सनी-पूजा की शादी गुप्त तरीके से इंग्लैंड में हुई। फिल्म बेताब की रिलीज के बाद दोस्तों और परिवार के करीबियों के लिए दोबारा दोनों की शादी भी हुई थी।
फिल्म डर की वजह से शाहरुख से सनी ने तोड़ा रिश्ता
इसके बाद सनी देओल की अर्जुन, चालबाज, पाप की दुनिया और घायल जैसी फिल्में रिलीज हुईं। 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर में सनी हीरो के रोल में कास्ट किए गए थे और शाहरुख खान विलेन के रोल में। हालांकि, शाहरुख का स्क्रीन टाइम सनी के मुकाबले ज्यादा था और विलेन का रोल निभाने के बावजूद सनी से ज्यादा शाहरुख को पॉपुलैरिटी मिली थी। इस बात से सनी, शाहरुख से बेहद खफा थे। फिल्म की रिलीज के बाद सनी ने एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि एक्टर्स को किसी भी शादी में पैसे लेकर डांस नहीं करना चाहिए। शादी में डांस करना सिर्फ मुजरे वालों का काम होता है। साथ ही एक्टर्स को अपनी मर्यादा का भी ख्याल रखना चाहिए। उनके इस बयान को लोग शाहरुख से जोड़ने लगे थे क्योंकि शाहरुख, अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स शादी में पैसा लेकर डांस करते थे और ऐसा माना भी जाता है कि इस ट्रेंड को शाहरुख ने ही शुरू किया था। इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने ये तंज शाहरुख पर कसा है।
फिल्म गदर के लिए 6 बजे से खुल गए थे थिएटर
लगातार कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर रिलीज हुई। ये सनी की सबसे बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म का क्रेज ऐसा था कि दर्शकों के कहने पर थिएटर्स को 6 बजे से ही खोल दिया गया था। फिल्म के करीब 8 शो एक दिन में ही चलते थे। इन सबके बावजूद करीब 5 हजार लोग थिएटर के बाहर ही रहते थे। आलम ये भी था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी कर दिया था।
सनी की एक्टिंग देख सेट पर मौजूद लोग रोने लगे थे
1996 में सनी देओल की फिल्म घायल रिलीज हुई। फिल्म का एक सीन था जिसमें सनी, पिता के रोल में नजर आए अमरीश पुरी को ये बता रहे थे कि उन्हें कैंसर हैं। फिल्म शूट के टाइम जैसे ही डायरेक्टर ने बोला एक्शन, वैसे ही सनी अपने इस किरदार में इतना रम गए थे कि सच में वहीं काशी( फिल्म में सनी का किरदार) हो। फिल्म का सीन शूट हुआ लेकिन सनी की दमदार एक्टिंग देख सेट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।
सनी की फिल्म घातक के लिए कमल हासन थे पहली पसंद
किस्सा ये भी है कि इस फिल्म के लिए पहले राजकुमार संतोषी ने कमल हासन को कास्ट किया था। फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्हीं को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। कमल हासन को कास्ट करने की वजह ये भी थी कि 1985 से कमल किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर आए थे इसलिए बॉलीवुड में लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। डायरेक्टर ने फिल्म साइन भी कर ली थी और उस समय एक ऐड भी चलाया गया था कि कमल हासन वेलकम बैक टू हिंदी स्क्रीन। लेकिन फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ऐसा नहीं चाहते थे। उनका मानना था कि फिल्म में काशी के रोल में सनी ही जचेंगे। फिर उन लोगों ने फिल्म घायल का हवाला देकर राजकुमार को सनी के रोल के लिए मना लिया।
जब अनिल कपूर ने सनी के मुंह पर लगातार थूका
1988 में सनी देओल की एक फिल्म राम अवतार रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वो उनके साथ अनिल कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म का एक सीन था जिसमें सनी को अनिल का गला दबाना था। इस सीन में भी सनी इस ढल गए थे कि उन्होंने ज्यादा ही जोर से अनिल का गला दबा दिया। इस सीन के शूट के बाद अनिल ने पूरे सेट पर हंगामा मचा दिया था और सबसे कहने लगे थे कि सनी ने जान बूछ कर उनका गला बहुत तेजी से दबाया था। इस वजह से अनिल, सनी से बहुत गुस्सा भी हुए थे।
इसी साल एक और फिल्म रिलीज हुई, इंतकाम। निर्देशक राजकुमार कोहली फिल्म में सनी और अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि दोनों उस हादसे के बाद एक साथ काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहुत मनाने के बाद दोनों मान गए। इसी फिल्म के एक सीन में दोनों को एक दूसरे पर खूब चिल्लाना था। दोनों चिल्लाते-चिल्लाते इतने करीब आ गए कि अनिल का सारा थूक सनी पर आने लगा। सनी ने अनिल को कई दफा ये समझाया कि आराम से बोलो, धीरे बोलो पर अनिल माने नहीं और हर बार बोलते समय उन पर थूकते चले गए। इसी वजह से सनी, अनिल से बहुत गुस्सा हो गए और क्रू मेंबर्स को दोनों की लड़ाई के बीच आना पड़ा। इस हादसे के बाद से दोनों ने साथ में कोई भी फिल्में नहीं की।
सलमान के करियर में मसीहा बने सनी
फिल्मों में बतौर एक्शन हीरो नजर आने वाले सनी देओल असल जिदंगी में बहुत सुलझे हुए और दिलदार इंसान हैं। सनी के दिलदारी का ये भी एक किस्सा है कि जब सलमान का करियर उतार-चढ़ाव से भरा था, तो वो सनी ही थे जिन्होंने उनकी मदद की थी। सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 90 के दशक में वो स्ट्रगल कर रहे थे और उस वक्त सनी सफल एक्टर्स में से एक थे। इसी वजह से जब भी किसी करियर एडवाइस की सलमान को जरूरत पड़ती थी तो वो सनी से ही लिया करते थे। सनी के एडवाइस से ही सलमान को अपना करियर ग्रुम करने में बहुत मदद मिली थी।
फिल्म सेट पर श्रीदेवी के लेट आने से परेशान थे सनी
सनी के दिलदारी का एक किस्सा ये भी है कि सनी ने कई फिल्मों श्रीदेवी के साथ काम किया है। श्रीदेवी की एक आदत थी कि वो फिल्म सेट पर देर से आती थीं। उनकी इस आदत से सनी बहुत परेशान होते थे पर कभी उनसे शिकायत नहीं करते थे और उनका सेट पर उनका वेट भी करते थे।
सनी का राजनीतिक सफर
फिल्मों के तरह ही सनी का राजनीतिक सफर भी सफल है। सनी 23 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव, गुरदासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीता था।
सनी और उनके फैंस की दीवानगी
सनी की वजह से लड़का बना IPS ऑफिसर
मनोज रावत…ये सनी देओल के बहुत बड़े फैन है। मनोज ने अपने करियर की शुरुआत कांस्टेबल के पद से की और IPS तक का सफर तक किया। पर इसके पीछे की वजह थी सनी की फिल्म इंडियन। दरअसल, मनोज बचपन से ही सनी देओल के बहुत बड़े थे और जब उन्होंने उनकी फिल्म इंडियन देखी थी तभी ये ठान लिया था कि वो IPS ऑफिसर बनेंगे। कांस्टेबल की नौकर मिलने के बाद मनोज ने सिवल एग्जाम की तैयारी की। ये एग्जाम क्लियर करने के बाद वो IRS में सिलेक्ट हुए पर इसके बाद भी मनोज ने तैयारी जारी रखी क्योंकि मनोज का सपना सिर्फ IPS बनने का ही थी। फिर लंबे इंतजार और मेहनत से 2019 में मनोज का ये सपना पूरा हुआ और उन्हें IPS रैंक के लिए चुना गया।
डकैत निकला सनी का फैन, वीडियो पोस्ट कर जेल पहुंचा
ये किस्सा है डकैत कल्हा का। लंबे समय से पुलिस कल्हा की तलाश में थी पर बहुत खोजबीन के बाद भी वो पुलिस के हाथ नहीं लगा। कल्हा सनी देओल का बहुत बड़ा फैन था और सनी को लेकर उसकी यही दीवानगी उस पर भारी पड़ गई। दरअसल, एक दिन कल्हा ने सनी की फिल्म जीत का एक डायलाॅग का लिप-सिंक वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। जब ये वीडियो पुलिस के हाथ लगी, तो उन्होंने इसी वीडियो की मदद से लोकेशन ट्रेस कर कल्हा को पकड़ लिया।