IRE VS NZ:लिटिल की हैट्रिक…विलियमसन, नीशम और सेंटनर को आउट किया, न्यूजीलैंड ने दिया 186 का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और सोढ़ी क्रीज पर हैं। पहले आयरलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

एक नजर हैट्रिक पर
केन विलियमसन : 
बैक ऑफ द लेंथ बॉल था विलियमसन को डेलानी ने डीप बैकवर्ड की दिशा में कैच किया।
जेम्स नीशम : लिटिल ने LBW आउट किया।
मिचेल सेंटनर : लिटिल ने हैट्रिक पूरी की। सेंटनर को चलता किया।

जोशुआ लिटिल ने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक जमाई। उन्होंने विलियमसन, जिमि नीशम और सेंटनर को आउट कर दिया। उनसे पहले UAE की ओर से खेलते हुए कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक ली थी।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • मार्क अडायर ने फिन एलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिन 32 रन बनाकर आउट हुए।
  • डेवोन कॉन्वे (28) डेलानी की बॉल को हिट करना चाहते थे। लेकिन, बॉल ठीक से बल्ले पर नहीं आई और वे लॉन्ग ऑन में अडायर के हाथ कैच दे बैठे।
  • ग्लेन फिलिप्स (17) बल्ले से दूर जीती गेंद को मारना चाहते थे। लेकिन, डीप कवर पर खड़े डॉकरेल को कैच दे बैठे।
  • देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
    न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

    आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिन हैंड, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

    फोटोज में देखिए मैच का रोमांच

  • न्यूजीलैंड जीती तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी
    केन विलियम्सन की टीम के लिए यह अंतिम चार के मुकाबलों के पहले प्रैक्टिस का अच्छा मौका है। वो इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप स्टेज का सफर पूरा करेगी। दूसरी तरफ, आयरलैंड चाहेगी की वो इंग्लैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराए और विनिंग नोड पर घर वापसी करे।

  • आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं
    आयरलैंड ग्रुप 1 में पांचवें नंबर पर है। उससे नीचे सिर्फ अफगानिस्तान है। दूसरे शब्दों में आयरलैंड और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आयरलैंड ने ग्रुप स्टेज में जब इंग्लैंड को हराया तो लगा था कि वो इस टूर्नामेंट में और भी बड़े उलटफेर कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और आयरलैंड सिर्फ एक ही जीत अपने नाम कर सका। पिछले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हरा दिया था। इस साल की शुरुआत में आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। वहां भी न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की थी।

    न्यूजीलैंड के पास तैयारी का मौका
    न्यूजीलैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच गंवाया है। उसे पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत या हार से केन विलियम्स की टीम पर ज्यादा असर नहीं होगा। आयरलैंड वैसे भी सेमी की रेस से पहले ही बाहर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से उन्हें आगे के लिए हौसला मिलेगा।

    इंग्लैंड के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए केन विलियम्सन की आलोचना हुई थी। डेवॉन कॉन्वे भी फ्लॉप रहे थे। ग्लेन फिलिप्स ने इस वर्ल्ड की इकलौती सेंचुरी श्रीलंका के खिलाफ लगाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रन बनाए थे। टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन की पेस बैटरी के साथ उनके पास मिशेल सेंटनर जैसा इंटेलिजेंट लेफ्ट आर्म स्पिनर भी है।

    ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान आज:मेजबानों का कमजोर टीम से जीतना बेहद जरूरी; जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 और मैच प्रिव्यू

  • एडिलेड में आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। एक तरह से होस्ट्स के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा।
  • पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया:सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी कायम, शादाब का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

  • टी-20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
  • सेमीफाइनल की रेस में लौटा पाकिस्तान:2 कंडीशन पूरी होंगी तो अंतिम 4 में पहुंच जाएगा PAK; जानिए भारत का समीकरण

  • टी-20 वर्ल्ड कप में चौंकाने वाले नतीजों का दौर जारी है। ताजा मामला पाकिस्तान V/S साउथ अफ्रीका मैच है। भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम जोरदार फॉर्म में नजर आ रही थी। वहीं, भारत और जिम्बाब्वे से हारकर पाकिस्तान के हौसले पस्त थे।