जींद में रोडवेज बस-ट्रक की टक्कर:एक ड्राइवर की मौत; 30 यात्री गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर, घायलों में स्टूडेंट्स भी

हरियाणा के जींद जिले में रोहतक रोड पर जुलाना के निकट शनिवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के बच्चे भी हैं। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। डॉक्टरों ने 30 की हालत गंभीर देख रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

शनिवार सुबह रोडवेज बस जींद से गु़डगाव की तरफ जा रही थी। जैसे ही जुलाना के निकट हवेली होटल के पास बस पहुंची तो यहां ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि ट्रक चालक की मौत हो गई। बस में बच्चे भी शामिल थे, जो चौधरी रणबीर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को जलाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने लगभग 20 लोगों की हालत देख रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। इनमें बच्चे भी शामिल है। फिलहाल ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।