खुद को गोरखपुर का विधायक बताकर एसबीआई नौसढ़ के एक खाते से 5.70 लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि जालसाज ने नौसढ़ के शाखा प्रबंधक को जिस नंबर से फोन किया था, वह नंबर अलीगढ़ का है। जालसाज ने शाखा प्रबंधक को दिल्ली में बैठकर काल किया था। ट्रू कालर पर उसका नंबर विधायक के नाम से सुरक्षित है।
कई खातों से आरोपित ने की थी रुपये निकालने की कोशिश
भारतीय स्टेट बैंक की नौसढ़ शाखा द्वारा 31 दिसंबर को बिहार के आइसीआइसीआइ पाटिलीपुत्र स्थित शाखा स्थित एक खाते में 5.70 लाख रुपये ट्रांसफर किया गया। बाद में संबंधित व्यक्ति ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 5.70 लाख रुपये की धनराशि स्थानांतरित की गई है। उनकी शिकायत पर बैंक ने उनके खाते में रुपये भेज दिए हैं। पुलिस अब बैंक की शिकायत पर जांच में जुटी है। साइबर सेल द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने 31 दिसंबर को संबंधित व्यक्ति के अन्य स्थानों पर स्थित खातों से भी अर्जेंट बताकर रुपये ट्रांसफर करने के लिए फोन किया था। उसके संदर्भ में उसने बैंक को एक मेल भी किया था। लेकिन अन्य स्थानों पर पहले से पेमेंट पर रोक लगाई गई थी। ऐसे में जालसाज वहां सफल नहीं हो सका था, लेकिन नौसढ़ स्थित खाते पर कोई रोक नहीं थी।
ट्रू कालर पर जालसाज ने विधायक के नाम से सुरक्षित कर रखा है नंबर
ऐसे में जालसाज अपने मकसद में सफल हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रू कालर पर विधायक के नाम से उसका नंबर देखकर प्रथम दृष्टया शाखा प्रबंधक को भरोसा हुआ और उसने रुपये ट्रांसफर कर दिए। बैंक के इस कदम से उसकी साख पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक गीडा का कहना है कि यह मामला साइबर क्राइम से संबंधित है। इस लिए इसे साइबर थाने पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।