स्पीड-एग्रेशन देखकर कोच ने दी तेज गेंदबाजी की सलाह:145-150 की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं मावी; पिता बोले- उसके रग-रग में क्रिकेट

शिवम मावी…भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ नाम। 24 साल के इस यंग फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। शिवम को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है।

ये वही शिवम मावी हैं, जिन्हें दिल्ली की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। बाद में उन्होंने UP से खेलकर मुकाम हासिल किया। क्रिकेट के प्रति जुनून उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। बचपन शिवम में क्रिकेट का जुनून ऐसा था कि रात में सोते-सोते भी ताली बजाकर चिल्लाने लगते थे जैसे उन्होंने कोई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हो।

शिवम के कोच फूलचंद शर्मा ने उनके एग्रेशन को देखकर ही उसे तेज गेंदबाजी की सलाह दी। शिवम के पिता पंकज मावी नोएडा आथॉरिटी में कॉन्ट्रैक्टर हैं और मेरठ के रहने वाले हैं।
टीम इंडिया में चुने जाने के बाद शिवम के कोच फूलचंद शर्मा और पिता पंकज मावी ने संक्षिप्त बातचीत की।

पढ़ने में औसत था, इसलिए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला
शिवम के पिता पंकज कहते हैं- शिवम पड़ोसियों के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता था। मुझे पड़ोसियों ने ही बताया कि वो अच्छा क्रिकेटर बन सकता है। पढ़ाई में शिवम एवरेज ही था। ऐसे में मैंने सोचा अगर वो क्रिकेट में अच्छा कर रहा है तो उसे एकेडमी में ही डाल देना चाहिए। 2010 में मैंने शिवम का दाखिला पास की एक क्रिकेट एकेडमी में करा दिया।

दिल्ली से ड्रॉप हुए तो UP का रुख
शिवम पहली बार दिल्ली की अंडर-14 टीम में चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्हें यहां से मौका नहीं मिला। ऐसे में वे UP से खेलने लगे। अंडर-16 से UP में एक बार मौका मिला। फिर ड्रॉप कर दिए गए। फिर भी अंडर-19 का ट्रायल दिया और उसके बाद पूरी तरह UP से ही खेलने लगे। 2018 में उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया। 2020 में IPL फ्रेंचाइजी KKR ने शिवम को एक करोड़ में खरीदा था।

डेल स्टेन से प्रभावित हैं मावी: कोच
शिवम शुरुआत में बल्लेबाजी पर फोकस करते थे, लेकिन कोच फूलचंद ने उन्हें गेंदबाजी की सलाह दी। फूलचंद कहते हैं- एक बार शिवम नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था। मैने देखा कि उसके पास बहुत अच्छी स्पीड है और वो बॉलिंग के दौरान काफी एग्रेसिव भी रहता है। ऐसे में मैंने उसे गेंदबाजी पर फोकस करने को कहा। आज वो 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। शिवम साउथ अफ्रीकन पेसर डेल स्टेन से प्रभावित रहा है।

कोच ने बताया- क्यों डेब्यू कैप मिल सकती है डेब्यू कैप के सवाल पर कोच कहते हैं- प्लेइंग में मौका देना तो टीम मैनेजमेंट पर डिपेंड करता है। उन्होंने 4 पॉइंट में बताया कि मलिक, अर्शदीप और मुकेश से शिवम का पलड़ा भारी है। आप भी जानिए…

  • अनुभव: शिवम अनुभवी हैं। बेशक उमरान-अर्शदीप पहले डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन शिवम 4-5 साल से IPL खेल रहे हैं।
  • स्पीड के साथ स्विंग: उमरान के पास स्पीड है, लेकिन शिवम स्पीड के साथ इनस्विंगर और आउट स्विंगर फेंक सकते हैं। उनके पास शानदार यॉर्कर है।
  • बल्ले से भी उपयोगी: जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। IPLमें कई बार अपनी टीम के लिए निचले क्रम में रन बनाए हैं।
  • डोमेस्टिक परफॉर्मेंस: घरेलू क्रिकेट में भी वह लगातार रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।