जावेद अख्तर की जिंदगी पर लिखी गई किताब:गुलजार साहब ने किया ‘जादूनामा’ को लॉन्च, कई सेलेब्स हुए इस इवेंट में शामिल

गीतकार जावेद अख्तर की जिंदगी पर लिखी किताब ‘जादूनामा’ का कल (9 जनवरी) मुंबई के 5 स्टार होटल में लॉन्च हुआ। इस इवेंट की खास बात ये थी कि इस किताब को पॉपुलर लेखक गुलजार के हाथों लॉन्च किया गया। इस स्पेशल इवेंट में जावेद अख्तर के परिवार के सदस्य- पत्नी शबाना आजमी, बेटा फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी अख्तर, बेटी जोया अख्तर समेत नीना गुप्ता, तब्बू, अलका याग्निक, नंदिता दास, राहुल बोस, सुभाष घाई, आशुतोष गोवारिकर, फराह खान, दिव्या दत्ता, दिया मिर्जा जैसे फिल्म इंडस्ट्री के कई जानी मानी हस्तियां भी शामिल थीं।

मैं गुलजार साहब का शुक्रगुजार हूं- जावेद अख्तर

गुलजार साहब को इस इवेंट का हिस्सा देख जावेद अख्तर काफी खुश नजर आए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं काफी शुक्रगुजार हूं गुलजार साहब का क्योंकि वे ज्यादा बाहर जाते नहीं हैं इसके बावजूद वे इस इवेंट का हिस्सा बने। काफी एक्साइटेड हूं इनके हाथों से अपनी इस किताब को लॉन्च करवाने के लिए।’

पहले लोग मुझे जावेद अख्तर समझ लेते थे- गुलजार

गुलजार साहब ने कहा, ‘पहले अक्सर लोग मुझे मेरी शायरियों से नहीं बल्कि मेरी लंबी दाढ़ी, और पैरों की मोजरी से पहचानते थे और अब भी यही होता है, सफेद कपड़े से पहचान ले वरना कई बार मुझे जावेद अख्तर समझ लेते हैं (हंसते हुए) और ये क्यों होता है ये अब तक राज ही है। हमारी दोस्ती कैसे हुई ये आज तक समझ नहीं आया। ये राज अब भी राज ही है।’

ये किताब जादू से जावेद बनने के किस्सों पर बेस्ड है

इस किताब के लेखक अरविंद मण्डलोई हैं और इसका प्रकाशन मंजुल पब्लिकेशंस ने किया है। जादू जावेद अख्तर का निकनेम है और ये किताब जादू से जावेद बनने के किस्सों और दास्तानों को समेटे हुए है। करीब 450 पन्ने की इस किताब के कई ऐसे पहलू हैं, जो लोगों को अब तक उनके बारे में नहीं पता है।