पंजाब पुलिस में निकली भर्तियां:कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का दरवाजा खोल दिया है। पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती निकाल दी है।

उम्मीदवार सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 7 फरवरी से 28 फरवरी और कॉन्स्टेबल पद के लिए 15 फरवरी से 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें सब-इंस्पेक्टर के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है, जबकि कॉन्स्टेबल भर्ती होने के लिए 12वीं पास कम से कम क्वालिफिकेशन होनी अनिवार्य है।

युवाओं को पोस्ट के लिए अप्लाई पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर जाकर करना होगा। वहीं पंजाब सरकार द्वारा हेल्प डेस्क नंबर 02261306245 जारी किया गया है। कॉन्स्टेबल का 29-12-2020 के पे स्केल के मुताबिक, 19,900 प्रति महीना मिलेगा। 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले पुरुषों की हाइट 5 फुट 7 इंच और महिलाओं की 5 फीट 2 इंच होनी अनिवार्य है।