Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सीजन अब सिर्फ तीन मुकाबले बाकी हैं। इनमें से दो सेमीफाइनल हैं, जबकि एक फाइनल मुकाबला है। ये सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। गुरुवार को इस टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो गया है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, बड़ौदा और राजस्थान की टीम का नाम शामिल है।

मंगलवार 26 जनवरी को पंजाब और तमिलनाडु की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि बुधवार 27 जनवरी को मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ही बड़ौदा और राजस्थान की टीम ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इतना ही नहीं, बीसीसीआइ ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि पहला और दूसरा सेमीफाइनल किन-किन टीमों के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार 29 जनवरी को मोटेरा में ही खेले जाएंगे।

दूसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम तमिलनाडु और राजस्थान की टीम के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद में 29 जनवरी को 12 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच पहला और तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली टीम पंजाब और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मैच हारने वाली टीमों में बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का नाम शामिल है, जिनका सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है।

ये मुकाबला शुक्रवार को ही शाम सात बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला रविवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन आइपीएल से ठीक पहले किया गया है, क्योंकि 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में उन खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल और फाइनल पर भी आइपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर होगी।