ICG Recruitment 2023: आज से करें भारतीय तट रक्षक 255 नाविक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

ICG Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तट रक्षक (आइसीजी) द्वारा नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के कुल 255 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही जारी किया गया था। कोस्ट गार्ड इनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (सीजीईपीटी) – 02/2023 बैच के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 6 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 16 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि आइसीजी भर्ती के अंतर्गत 225 नाविक जनरल ड्यूटी और 30 नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के लिए भर्तियां होनी हैं।

ICG Recruitment 2023: भारतीय तट रक्षक नाविक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 फरवरी की शाम 5.30 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 300 रुपये है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ICG Recruitment 2023: भारतीय तट रक्षक नाविक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय तट रक्षक में नाविक डोमेस्टिक ब्रांच पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहि। वहीं, नाविक जनरल ड्यूटी पदों के लिए मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना जरूरी है। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर 2001 से पहले और 31 अगस्त 2005 से बाद नहीं हुआ होना चाहिए।