JEE मेन 2023 सेशन-1 का रिजल्ट जारी:20 स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल, पहली बार टॉप 20 में कोई लड़की नहीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार देर रात जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट जारी कर दिया। पेपर-1 (बीई-बीटेक) में 20 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर अपनी शिफ्ट टॉप की है। खास बात है कि पहली बार एक भी लड़की 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं कर पाई। टॉपर्स लिस्ट में लड़कों का ही दबदबा रहा। सिर्फ तीन लड़कियों ने ही 99.99 पर्सेंटाइल क्लब में जगह बनाई है। लड़कियों के साथ निशक्तजन और एसटी में एक भी छात्र 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल नहीं कर पाया।

जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स रैंक

  • अभिनीत मजेटी
  • अमोघ जालान
  • अपूर्व समोटा
  • आशिक स्टेनी
  • बी अभिनव चौधरी
  • देशांक प्रताप सिंह
  • ध्रुव संजय जैन
  • ध्यानेश हेमेंद्र शिंदे
  • दुग्गिनेनी वेंकटा युगेश
  • गुलशन कुमार
  • गुथिकोंडा अभिराम
  • कौशन विजयवर्गीय
  • कृष गुप्ता
  • मयंक सोनी
  • एनके विश्वजीत
  • निपुण गोयल
  • ऋृषि कालरा
  • सोहम दास
  • सुथार हर्षुल संजयभाई
  • वावीलाला चिदविलास रेड्डी

जेईई मेन 2023 सेशन 1 में 100 परसेंटाइल पाने वाले टॉप 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट तब तक फाइनल नहीं मानी जाएगी जब तक दूसरा सेशन पूरा नहीं हो जाता। फाइनल मेरिट लिस्ट उसके बाद ही बनेगी, जिसके आधार पर एडमिशन मिलेगा।

50 छात्रों का रिजल्ट रुका

एनटीए ने बताया है कि 50 स्टूडेंट्स का जेईई मेन रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। उनके NTA Score रोक लिए गए हैं। एक कमेटी इनकी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद फाइनल रिपोर्ट आएगी। तब उन्हें रिलीज किया जाएगा।

जेईई मेन का दूसरा सेशन छह अप्रैल से शुरू

इस सेशन के पेपर-1 में 95.80% उपस्थिति दर्ज की गई, जो एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन में अब तक का रिकॉर्ड है। 6 अप्रैल से सेशन-2, एडवांस्ड के लिए 2.50 लाख क्वालिफाई करेंगे। इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन का दूसरा सेशन छह अप्रैल से शुरू होगा। मेन-1 और मेन-2 के बाद ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन से करीब 2.50 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे।