REET Mains Admit card 2023: रीट मुख्य परीक्षा 25 Feb से शुरू, हॉल टिकट rsmssb.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड

REET Mains Admit card 2023: रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी, 2023 से शुरू होना है। रीट लेवल 1 और रीट 2 के लिए यह परीक्षा 1 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए गए हैं। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने 17 फरवरी, 2023 को रीट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। अब योग्य उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलाेड कर सकते हैं।

राजस्थान रीट लेवल 1 की परीक्षा प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, लेवल 2 उच्च प्राथमिक स्तर यानी कि 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए अध्यापक की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।

रीट मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें, फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER (GENERAL / SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-2, CLASS 6 TO 8) DIRECT RECRUITMENT – 2022 or Primary School Teacher (GENERAL / SPECIAL EDUCATION) (LEVEL-1, CLASS 1) से 5) सीधी भर्ती – 2022। इसके बाद आपको दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, जहां आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद विवरण जमा करने के बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अभ्यर्थी अब पोर्टल पर उसका प्रिंटआउट लेकर सेव कर सकते हैं।