पानीपत की पंचायत का फैसला:DJ-पटाखे बजाने पर 1 लाख का लगेगा जुर्माना; गांव में बनी विरोध की स्थिति

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव अहर में पंचायत ने DJ और पटाखे बजाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। गांव में आयोजित पंचायत में निर्णय लिया की शादी समारोह में केवल 10 बजे तक DJ बजा सकेंगे। शादी समारोह में पटाखे जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

उल्लंघन करने वालों पर 50 हजार से एक लाख रुपए तक जुर्माना होगा। बम बजाने वाले पर 1 लाख रुपए जुर्माना है। बम बेचने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना होगा। साथ ही जिला प्रशासन व NGT की तरफ से कार्रवाई भी होगी।

हुक्का-पानी भी होगा बंद
सरपंच मोहिंदर सिंह ने बताया कि गांव में DJ बजाने व पटाखे जलाने वाले पर 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही पंचायती तौर पर हुक्का पानी बंद किया जाएगा। अगर कोई किसी के दबाव में चोरी छिपे पटाखे व DJ बजाता है तो उस पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

गांव में बनी विरोध की स्थिति, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जैसे ही पंचायत ने ये फैसला सुनाया, इसके विरोध में ग्रामीण उतर आए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने फैसले के विरोध में पटाखे भी बजाए। जिसकी आवाज सुनकर सभी मौके पर पहुंचे। पंचायती आदमियों ने उन युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर डायल 112 पुलिस को भी बुलाया गया। आज गांव में फिर से पंचायत हो सकती है।