Social Media Reaction: 2021-22 के बजट को लेकर लोगों का क्या है कहना? जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंची हैं, जहां वे 2021-22 के बजट को सामने रखेंगी। सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। हर साल की तरह 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर लोगों के मन में काफी सारी बातें हैं और उनकी मांगे भी हैं। अब जैसी पब्लिक चाहती है, वैसी ही कोई सौगात मिल पाती है या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन उससे पहले एक नजर जनता की बातों पर…

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बजट 2021 की ओर निगाहें हैं। आशा है कि नौकरियों को लेकर सकारात्मक रूप से कुछ अच्छी घोषणाएं हों, कर व्यवस्था स्टेबल रहे और COVID-19 से देश को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कुछ कदम उठाए जाएं। एक दूसरे यूजर ने MSMEs और स्टार्टअप्स को लेकर सरकार की तरफ प्रोत्साहन की आवश्यकता बताई। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में और रक्षा क्षेत्र में खर्च बढ़ाया जाए। यह देश के लिए सबसे जरूरी।