अतीक का करीबी बल्ली पंडित अरेस्ट:उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले हिस्ट्रीशीटर से मिली थी शाइस्ता, साथ में शूटर साबिर भी था

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी बल्ली पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अतीक की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर अली तक पहुंचने के लिए उसे अरेस्ट किया है।

पुलिस के मुताबिक, उमेश हत्याकांड से 5 दिन पहले बल्ली से मिलने पत्नी शाइस्ता उसके नीवा स्थित घर गई थी। 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया था। इसमें शाइस्ता के साथ ढाई लाख का इनामी और फरार शूटर साबिर दिख रहा है। साबिर वही शख्स है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी।

गुप्त जगह पर हो रही पूछताछ
वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस बल्ली पंडित की तलाश में जुटी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बल्ली को करबला स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। उसे गुप्त जगह ले जाकर शाइस्ता और शूटर साबिर की लोकेशन के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर है बल्ली पंडित
पुलिस के मुताबिक, बल्ली पंडित हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ प्रयागराज के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। माफिया अतीक के नाम पर उसने कई लोगों से रंगदारी और जमीन भी हड़पी है। उसने 2018 में विवेकानंद मार्ग पर रहने वाले होटल मालिक अमित अग्रवाल से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। उसने अपने मोबाइल से अमित के मोबाइल पर कई बार कॉल भी किया था। अमित ने जब रंगदारी न देने की बात कही थे, उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई।

शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने की तैयारी
उमेश पाल और दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की हत्या में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी संलिप्तता पाई गई है। उमेश की पत्नी जया पाल ने साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई बरेली जेल में बंद अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, गुड्‌डू मुस्लिम समेत अन्य शूटरों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

असद, गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले से ही ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है। दो दिन पहले शाइस्ता पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अब शाइस्ता पर घोषित इनाम की धनराशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने की तैयारी है।

44 सेकंड में उमेश पाल हत्याकांड को दिया था अंजाम

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था। उमेश और एक गनर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

शूटर्स को पकड़ने के लिए लगाई गईं 22 टीमें

उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले 5 शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। इसके लिए SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें लगाई गई हैं, लेकिन हत्याकांड को लीड करने वाले अतीक अहमद का बेटा असद, मुस्लिम गुड्‌डू, गुलाम, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

जानिए, कब क्या हुआ?

  • 24 फरवरी: धूमनगंज के जयंतीपुर में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
  • 25 फरवरी : अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटों, गुलाम, साबिर समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना में इस्तेमाल कार चकिया से बरामद हुई थी।
  • 26 फरवरी : गोरखपुर से सदाकात खान पकड़ा गया। इसके मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरे में ही हत्याकांड की पूरी रणनीति बनाई गई थी।
  • 27 फरवरी : हत्याकांड में शूटर जिस कार में बैठकर घटनास्थल तक गए थे, उसे चलाने वाले अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
  • 28 फरवरी : ईट ऑन के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने पकड़ा। हत्या में शामिल क्रेटा नफीस की ही थी।
  • 01 मार्च : शाइस्ता चकिया के जिस घर में रहती थीं पुलिस ने उसे ध्वस्त करा दिया। यह घर जफर अहमद का था।
  • 02 मार्च : हत्याकांड में घायल गनर राघवेंद्र की SGPGI में मौत हो गई। 60 फीट रोड पर सफदर के मकान पर बुलडोजर चला। वह अतीक का करीबी था।
  • 03 मार्च : PDA ने पुरामुफ्ती के असरौली में मासूकउद्दीन के घर को जमींदोज किया गया। यह अतीक का फाइनेंसर बताया जा रहा है।
  • 05 मार्च: यूपी पुलिस ने हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम राशि पचास हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दी थी। इनमें अतीक का बेटा असद, गुडूड मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान शामिल हैं।
  • 06 मार्च: उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली मारने के आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर किया।
  • 11 मार्च- पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित किया।