जो बाइडन की प्रवक्ता ने महात्मा गांधी की मूर्ति गिराने के मामले में की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रवक्ता ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में निंदा प्रकट की है। प्रेस सचिव जेन साकी (Jen Psaki) ने पिछले दिनों कैलिफोर्निया स्थित एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को गिराने के मामले में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यूएस में हो रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि 28 जनवरी 2021 को कैलिफोर्निया के डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी।

भारत ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

बता दें कि इस घटना के आने के बाद भारतीय लोगों ने भी गुस्सा व्यक्त किया था। यही नहीं भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय में इसको लेकर गुस्सा है। उन लोगों ने इसे ‘हेट क्राइम’ करार देते हुए अधिकारियों से इसके दोषियों को जल्द पकड़ कर सजा देने की मांग की थी।

खालिस्तान समर्थक एक संगठन ने जताई थी खुशी

उधर,  कैलिफोर्निया में खालिस्तान समर्थक एक संगठन ने इस घटना पर खुशी भी जाहिर की थी। बता दें कि इस प्रकार की घटना अमेरिका में पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी अमेरिका में गांधी प्रतिमा के साथ बदसलूकी हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबक, इस मूर्ति को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर यह मूर्ति क्यों गिराई गई थी। वहीं शहर के पुलिस विभाग के डिप्टी चीफ पॉल डोरोशोव ने माना है कि शहर के एक समुदाय के लिए इस प्रतिमा का महत्व है। ऐसे में इसकी गंभीरता को समझना चाहिए। बता दें कि यह मूर्ति भारत सरकार ने सिटी ऑफ डेविस को दान की थी और गांधी विरोधी व भारत-विरोधी संगठनों के विरोध के बावजूद इसे चार वर्ष पहले सिटी काउंसिल ने स्थापित किया था।