संसद की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित हो गई। इससे पहले मंगलवार को राहुल-अडाणी मामले पर दोनों ही सदनों में हंगामा होने के कारण लगातार 7वीं बार संसद स्थगित की गई थी।
सदन में भाजपा राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं, हिंडनबर्ग-अडाणी मामले पर कांग्रेस की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग बरकरार है। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा फेज 13 मार्च से शुरू हुआ था और यह छह अप्रैल तक चलना प्रस्तावित है।
राज्यसभा के सभापति ने बैठक बुलाई
उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी एक बयान के मुताबिक सभापति ने गुरुवार सुबह 10 बजे जगदीप धनखड़ ने नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर सत्र के बीच ऐसी बैठकें नहीं बुलाई जाती है। सरकार की ओर से बजट भी पास कराए जाने हैं और यदि हंगामा ही चलता रहेगा तो सदन में चर्चा नहीं हो पाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब सभापति ने नेताओं की बैठक बुलाई हो। इससे पहले मंगलवार को भी धनखड़ ने अपने चेम्बर में सदन के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें बीजेपी, वाईएसआरसीपी और टीडीपी को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल नहीं हुए थे।