रेवाड़ी में क्रेन से टकराई रोडवेज:बस के अगले शीशे टूटे, सवारियों के आंखों में घुसे, 7 घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में गुरुवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस क्रेन से टकरा गई। जिसमें 7 सवारियों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत बस से निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहतक जा रही थी रोडवेज बस
दरअसल, गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो की एक बस रेवाड़ी शहर से सवारियों को लेकर रोहतक जा रही थी। बस जैसे ही झज्जर रोड फ्लाई ओवर से नीचे उतरी तभी सड़क के बीच में खड़ी एक क्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बस के अगले शीशे

इससे बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। बस कि अगले हिस्से में बैठी सवारियों को काफी चोटें आई हैं। कुछ के आंखों में शीशे टूट कर घुस गए। आनन-फानन में घायलों को तुरंत बस से निकाला गया और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे में 7 सवारियां घायल हुई हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोड पर लग गया जाम
हादसे के बाद झज्जर रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और फिर उन्हें वाहनों का प्रबंध कर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसा क्रेन चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। सिटी पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

और क्षतिग्रस्त हो गई।