Weather Update: अगले 2 दिनों के लिए IMD का अलर्ट

एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बृहस्पतिवार को मौसम करवट लेगा। दिन भर बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। बारिश का यह दौर दो दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए येलो यानी मध्यम स्तर और शुक्रवार के लिए ग्रीन यानी सामान्य स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दो दिन रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

इस बीच बुधवार को भी तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहा। दिन भर तेज धूप खिली रही। सुबह शाम ठंड रही, लेकिन ठिठुरन अन्य दिनों की तुलना में कम थी। लिहाजा, दिल्लीवासियों ने थोड़ी राहत का अनुभव किया।

छाए रहेंगे बादल, कहीं-कहीं पड़ सकते ओले

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 52 से 100 फीसद रहा।

बता दें कि दिल्‍ली-एनसीआर में फिलहाल ठंड का असर कम दिख रहा है। सुबह हल्‍की ठंडी हवा के साथ दिन की शुरुआत होती है मगर दोपहर को तीखी धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलती है। हालांकि लोगों को ठंड के कपड़े पहनने से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। रात को ठंड अपना पूरा असर दिखाती है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो लोगों को एक बार फिर से ठंड के प्रकोप से बचने के लिए अभी और दिन इंतजार करना होगा।