भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ आंदोलनरत पहलवानों को अब हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दे दिया है। ई-टेंडरिंग का विरोध कर रही सरपंच एसोसिएशन के काफी सदस्य कल शनिवार को जंतर मंतर पर जाकर रेसलर्स को समर्थन देंगे।
खिलाड़ियों का शोषण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: समैण
सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष रणबीर गिल समैण ने कहा कि उनका खुलकर समर्थन खिलाड़ियों के साथ है। खिलाड़ियों का शोषण बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। एक तरफ जब खिलाड़ी मेडल जीतकर आते हैं तो उन्हें देश की शान बताया जाता है और बाद में उनका इस प्रकार शोषण किया जाता है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि शोषण का शिकार हुए खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले में सरकार का रवैया बिल्कुल गलत है। अध्यक्ष बृजभूषण पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उस पर संज्ञान लेते हुए मोदी सरकार को उन पर FIR दर्ज कराने और मामले में कार्रवाई कराने में सहयोग करना चाहिए।