भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी, 72 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। पिछले 72 घंटों में तीसरा एनकाउंटर हुआ है। इसके एक दिन पहले यानी गुरुवार को बारामूला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरे इलाके को सील कर दिया गया था।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 611 नए केस सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या लगातार 12 दिनों से कम हो रही है। एक्टिव केस 33 हजार पहुंच चुके हैं।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने गुरुवार शाम सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी को हलकी चोट आई है, जिसे हॉस्पिटल भेजा गया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है। ग्रुप ने एक पोस्ट में कहा है- सीनियर अधिकारी समेत कई जवान हमले में घायल हुए हैं। कश्मीर टाइगर्स ऐसे ही और हमलों की प्लानिंग कर रहा है।

यूरोपीय देश सर्बिया के म्लाडेनोवैक शहर में गुरुवार देर रात एक कार सवार हमलावर ने सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस 21 साल के आरोपी की तलाश कर रही है। ये पिछले 2 दिनों में होने वाली दूसरी घटना है। इसके पहले 3 मई को राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी थी। इससे एक ही क्लास के 9 स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फायरिंग 14 साल के लड़के ने की थी। वो 7वीं क्लास में का छात्रा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

केरल के पहले ट्रांसजेंडर बॉडीबिल्डर प्रवीण नाथ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के मुताबिक, प्रवीण ने अपने आवास पर कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या की है। उनका शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सत्तारूढ़ PML-N की नेता मरियम नवाज को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लाहौर में मई दिवस के भाषण के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक, झूठे, तुच्छ और बदनाम करने वाले आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की गई है। .

आकाशवाणी होगा नाम, ऑल इंडिया रेडियो नहीं
प्रसार भारती ने रेडियो सेवा के लिए ‘ऑल इंडिया रेडियो’ की जगह अब सिर्फ ‘आकाशवाणी’ का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह सरकार का बहुत पुराना फैसला है, जिसे पहले लागू नहीं किया गया था। इसे अब लागू किया जा रहा है।

यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने उत्पीड़न मामले में यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। श्रीनिवास पर असम यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट अंगकिता दत्ता ने शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

चीनी शहर वुहान में कोरोना के प्रकोप का डॉक्यूमेंटेशन वाले फैंग बिन को तीन साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। वुहान में ग्राउंड रिपोर्ट का वीडियो शेयर करने के बाद, बिन अचानक गायब हो गए थे, क्योंकि चीनी अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे थे। बिन के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह वुहान में था। इतने साल जेल में बिताने के कारण उसकी सेहत बहुत खराब हो गई थी।

पाक को सूचनाएं लीक कर रहा DRDO वैज्ञानिक गिरफ्तार
पुणे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के एक वैज्ञानिक को महाराष्ट्र ATS ने पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ATS के एक अधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिक कथित तौर पर वॉट्सऐप और वीडियो कॉल से पाकिस्तान काे गोपनीय सूचनाएं दे रहा था। वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी के ऑपरेटिव (PIO) से जुड़ा हुआ था। यह हनीट्रैप का मामला बताया जा रहा है।

हाल के दिनाें में DRDO में जासूसी का यह दूसरा मामला है। फरवरी में DRDO के टेलीमेट्री विभाग के एक कर्मचारी काे रक्षा विभाग की मिसाइल टेस्टिंग की संवेदनशील जानकारी, फोटो आदि रावलपिंडी की एक महिला काे भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था।