NCP का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कोर कमेटी की शुक्रवार को मुंबई में मीटिंग हुई। इसमें शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर लिया गया। पार्टी नेताओं ने पवार से आग्रह किया कि वे अपना इस्तीफा वापस लें और बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान संभालें। पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पवार के फैसले का पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया।
NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने बताया- बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे और उनसे अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध करेंगे। पवार ने भी कहा है कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें वह मंजूर होगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कोर कमेटी की बैठक में पवार का इस्तीफा नामंजूर कर लिया गया है। प्रफुल्ल पटेल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी देंगे।
इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की। NCP सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन करके यह बात कही थी।
82 साल के NCP चीफ शरद पवार ने मंगलवार को जब इस्तीफे का ऐलान किया, उसके बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता उनके फैसले का विरोध कर रहे हैं। NCP सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कई गैर-भाजपा दलों के नेताओं ने उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी थी।
बुधवार को पवार ने भी कहा था कि उन पर इस्तीफा वापस लेने के लिए भारी दबाव है। हालांकि, उनके भतीजे अजित ने कहा कि साहब का फैसला पलटता नहीं है। इधर, शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के एक दिन बाद जितेंद्र आव्हाड ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधायक अनिल पाटिल ने भी शरद पवार को त्यागपत्र भेजा था।
नए अध्यक्ष के लिए तीन नाम
बुधवार को मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे है। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें पार्टी ने पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है।
पवार ने इस्तीफे में लिखा- लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का हिस्सा
शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफे में लिखा, ‘मेरे साथियों! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए मैं हर वक्त काम करता रहूंगा। लोगों का प्यार और भरोसा मेरी सांसें हैं।’
…जब अनजाने में शरद पवार ने विरोधी को किडनैप किया, बड़े भाई को चुनाव हरवाया
बहुत कम लोग जानते हैं कि शरद पवार को राजनीति अपनी मां शारदा बाई से विरासत में मिली थी। शरद ने 2017 में भी अपने संस्मरणों की एक किताब ‘अपनी शर्तों पर’ में राजनीति में आने, गलती से एक सभासद को किडनैप कर लेने और सगे भाई के खिलाफ चुनाव प्रचार करने जैसे किस्से बताए हैं।