अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान की पेशी कुछ देर में:हाईकोर्ट के बाहर स्पेशल फोर्स तैनात; तोशाखाना केस में कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट केस में जमानत पर सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा के लिए रेंजर्स और स्पेशल फोर्स तैनात की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में PTI प्रमुख इमरान की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए फौरन रिहाई के आदेश दिए थे।

वहीं, तोशाखाना केस में खान को राहत मिल गई है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। दरअसल, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मामले में क्रिमिनल ट्रायल की इजाजत मांगी थी। इसके खिलाफ इमरान ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने कहा- अगले ऑर्डर तक इस केस में सेशन कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करेगा।

हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद इमरान इस्लामाबाद के श्रीनगर हाईवे से जनता को संबोधित करेंगे। गुरुवार को खान की रिहाई के बाद जमान पार्क सहित देशभर में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी ट्विटर पर खुशी जाहिर की।

इमरान की रात पुलिस लाइन में गुजरी
सुप्रीम कोर्ट के रिहा करने के बाद पूर्व PM को पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में ले जाया गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने खान की घर जाने की अपील को खारिज कर दिया था और कहा था कि उन्हें पुलिस लाइन में रुकना होगा। हालांकि, इस दौरान उनसे कैदी की तरह व्यवहार नहीं किया जाएगा। इमरान के साथ उनके 10 समर्थकों को रहने की भी इजाजत दी गई है। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई के दौरान इमरान ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की थी।

रिहाई के बाद इमरान से मिलने पहुंचे राष्ट्रपति अल्वी
इमरान खान की रिहाई के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की। जिओ न्यूज के मुताबिक प्रेसीडेंट अल्वी ने खान को उनकी गिरफ्तारी के बाद देश में फैली हिंसा के बारे में बताया। इससे पहले अल्वी ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री शाहबाज को शरीफ को लेटर लिखा था।

उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से खान की गिरफ्तारी पर ऐतराज जताया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं और पूरा देश इमरान खान की गिरफ्तारी के वीडियो को देखकर हैरान है। वो देश के बड़े नेता हैं। उनकी इस तरह से हुई गिरफ्तारी गलत है।’

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अलावा इमरान खान से गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद ने भी देर रात 2 घंटे तक मुलाकात की थी।

इमरान के मामले में सुनवाई से पहले के 5 बड़े अपडेट्स…

  • पाकिस्तान की फौज ने लाहौर के कोर कमांडर सलमान फैयाज को बर्खास्त कर दिया।
  • इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को इस्लामाबाद में रैली की इजाजत नहीं दी गई है। राजधानी में अब भी धारा 144 लागू है।
  • PTI सीनियर लीडर शिरीन मजारी को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी सादों कपड़ों में शिरीन के घर में घुसे और उन्हें पकड़ लिया।
  • पाकिस्तान में हिंसा फैलाने के आरोप में PTI के कई बड़े नेताओं सहित 1600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा- इमरान को भले ही अभी रिहा कर दिया गया है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लेंगे।