सुप्रीम कोर्ट में अपने केस को लेकर कुछ वकील इतने गंभीर हो जाते हैं, कि कोर्ट डेकोरम ही भूल जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को हुई। एक वकील के व्यवहार से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड इतने नाराज हुए कि आपा खो बैठे। वे अपनी सीट से उठ खड़े हुए और वकील को कड़ी फटकार लगाई।
बाद में वकील ने अपने व्यवहार की माफी मांगे जाने के बाद ही सीजेआई का गुस्सा शांत हुआ। दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वकीलों द्वारा अपने-अपने मामलों के संदर्भ में बताया जा रहा था। चीफ जस्टिस मामलों की मेरिट के आधार पर आदेश दे रहे थे। इसी दौरान एक आपराधिक मामले में आरोपी की ओर से पेश वकील ने जल्द सुनवाई की मांग की।
सीजेआई ने वकील को कहा कि उनके मामले को वे वैकेशन बेंच के सामने लिस्ट करेंगे। इसके बावजूद भी वकील ने मामले को गंभीर व महत्वपूर्ण बताते हुए बोलना जारी रखा। इस पर सीजेआई चंद्रचूड ने कहा कि हमने आपको बता दिया है अब अगले मामले के वकील को बोलने दें। इस पर भी वह शांत नहीं हुआ तो सीजेआई को गुस्सा आ गया।