केंद्र के अध्यादेश को लेकर आज शरद-पवार से मिलेंगे केजरीवाल:ममता, उद्धव का समर्थन मिला; AAP और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू

दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है। आम आदमी पार्टी (AAP) इसका विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश के विरोध में विपक्षी दलों के समर्थन के लिए नेताओं से मिल रहे हैं।

इस मुद्दे पर केजरीवाल आज NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे। वे उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और खड़गे से भी मिल चुके हैं। सभी नेताओं ने संसद में केजरीवाल का समर्थन करने की बात कही थी।

वहीं, केजरीवाल के समर्थन को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंटी नजर आई। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल अध्यादेश के खिलाफ AAP को समर्थन देने की बात कही। दिल्ली में पार्टी के नेता अजय माकन समर्थन से इनकार किया। अब इस मुद्दे पर AAP और कांग्रेस के नेताओं में बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

अन्य राज्यों में भी अध्यादेश ला सकती है भाजपा: सौरभ भारद्वाज
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र भविष्य में कर्नाटक और अन्य राज्यों में सेवाओं के नियंत्रण पर भी अध्यादेश ला सकती है। अजय माकन कर्नाटक में जीत पर खुश हो रहे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि केंद्र कल कर्नाटक में इसी तरह का अध्यादेश ला सकता है और वहां पुलिस की शक्तियां छीन सकता है, तब वे क्या करेंगे?

सौरभ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि केंद्र अन्य राज्यों में इस तरह का अध्यादेश नहीं ला सकता है और राज्य सरकार के कानूनों और शक्तियों को संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित है। दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है। इसकी शक्तियां संसद से दी या ली जा सकती हैं।

21 मई: को राहुल और खड़गे से मिले थे नीतीश कुमार
20 मई को केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अध्यादेश लाई थी। इसके बाद 21 मई को नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। नीतीश ने केजरीवाल का समर्थन किया था। तब केजरीवाल ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार मानसून सत्र में इस अध्यादेश का बिल लाती है और सभी विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा खत्म हो जाएगी

केजरीवाल ने नीतीश कुमार से कहा था कि वे विपक्षी दलों से हमारा समर्थन करने को कहें। मैं भी देशभर में विपक्षी दलों से मुलाकात कर समर्थन मांगूंगा।

22 मई: ट्रांसफर-पोस्टिंग मुद्दे पर राहुल गांधी से मिले थे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले थे। इसके बाद खबरें सामने आई थीं कि कांग्रेस भी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का समर्थन करने पर सहमत है।

23 मई: बंगाल सीएम से मिले अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने 23 मई को बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद दोनों ने एक साथ मीडिया से बात की। ममता ने कहा- केंद्र सरकार को घमंड हो गया है। वे क्या सोचते हैं, क्या हम उनके बंधुआ मजदूर हैं, नौकर हैं। हमे तो इस बात की चिंता है कि कहीं वे देश का संविधान ही न बदल डालें। वे संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं। केवल सुप्रीम कोर्ट ही देश को बचा सकता है।