टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर में टीचर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 35 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के उम्मीदवार 10 जून तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
सैलरी
नवोदय विद्यालय में 321 पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट उम्मीदवारों को 34,125 रुपए से लेकर 35,750 रुपए तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, बीएड डिग्री का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 वर्ष तय की गई है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को वैरिफिकेशन के लिए पेश करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें।
- संबंधित वैकेंसी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरना शुरू करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
- उम्मीदवार फॉर्म जमा करें। फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसका एक प्रिंट निकालकर रखें।