Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के करीब, जानिये- डीजल के दाम

Petrol & Diesel Price in Delhi:  दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होना जारी है। इस कड़ी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ीं हैं। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जो अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं, तेल विपणन कंपनियों द्वारा किए गए इजाफे के बाद दिल्ली में डीजल भी 78 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल 87.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 78.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

जनवरी से अब तक 15 बार हुआ तेज के दामों में  इजाफा

यहां पर बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल दूसरी तिमाही से लगातार इजाफा होना जारी रहा तो इस साल भी लगभग यही स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में एक जनवरी से अब तक पेट्रोल तकरीबन 4 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है और यह 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है। वहीं, पेट्रोल के साथ ही डीजल के दाम में भी करीब 4 रुपये की ही बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर नए साल में अब तक कीमतों में 15 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है, जबकि एक साल के दौरान पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो चुका है।

जानें- पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल 87.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 78.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 89.16 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 81.61 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 90.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।