दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीपिका हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में नजर आईं। बता दें, एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई हैं।
आरामदायक कपड़ों में हुईं स्पॉट
वीडियो में दीपिका ब्राउन को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स, ब्राउन हैंडबैग और ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया है। दीपिका का एयरपोर्ट काफी स्टलिश लग रहा है।
फैंस कर रहे तारीफ
दीपिका के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्टनिंग’। दूसरे ने लिखा, ‘इनके ड्रेसिंग स्टाइल को कोई नहीं हरा सकता..एयरपोर्ट ट्रेंड्स’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘सो ब्यूटीफुल’।
‘प्रोजेक्ट K’ में कमल हासन की एंट्री
दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ काफी लम्बे वक्त से सुर्खियों में है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन की भी एंट्री हुई है। फिल्म में शामिल होने पर कमल ने कहा, “50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब अश्विनी दत्त का नाम प्रोडक्शन सेक्टर में छाया हुआ था। हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार निर्देशक इस पद पर है।”
प्रभास और अमिताभ बच्चन का किया जिक्र
‘मेरे को- स्टार प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी के हैं। मैंने अमित जी के साथ पहले भी काम किया है। फिर भी हर बार ऐसा लगता है जैसे पहली बार है। अमित जी अपने आप को नया रूप देते रहते हैं। मैं भी उस आविष्कार प्रक्रिया का अनुकरण कर रहा हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं प्रोजेक्ट के दर्शक मुझे जिस भी स्थिति में रखें, मेरा प्राथमिक गुण यह है कि मैं फिल्मों का शौकीन हूं। यह गुण मेरे उद्योग में किसी भी नए प्रयास की सराहना करता रहेगा। ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए मेरी पहली सराहना हो। हमारे निर्देशक नाग अश्विन के दृष्टिकोण के साथ मुझे यकीन है कि तालियां हमारे देश और सिनेमा जगत में गूंजेंगी।’
कब रिलीज होगी फिल्म
प्रोजेक्ट के अगले साल जनवरी 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं’।