हिंदू संगठन के नेता संजय एंक्लेव निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी समेत सात नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ समाज में दंगा फसाद फैलाने, मुस्लिम समाज को गालियां देने और हथियार लहराने समेत कई धाराओं में धौज पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक दिन पहले ही बिट्टू बजरंगी ने एक अज्ञात मुस्लिम युवक के खिलाफ खुद के ऊपर हमला करने का केस दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनआईटी के संजय एंक्लेव निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी खुद को बजरंग फोर्स के नेता बताते हैं। धौज गांववासियों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 30 जून को गांव बाईखेड़ा गुड़गांव से गांव खोरीपुर जमाल निवासी इरफान और जमात अली के बच्चों ने बिट्टू बजरंगी और उनके साथियों ने 60 गाय व 18 बकरियों को छीनकर खोरी जमालपुर गांव से पैदल गाडि़यों व बाइक से धौज होते हुए आ रहे थे।
इन लोगों ने हथियार लहराते हुए मुस्लिम समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे। जब गांव के लोगों ने इनका वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों का कहना कि बजरंगी ने समाज में दंगा फसाद करने और माहौल खराब करने का काम किया है। ये लोग आए दिन ऐसी हरकतें करते हैं। इससे गांव में भय का माहौल है। धौज पुलिस ने संजय एक्लेव निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, बल्लभगढ़ निवासी गोपाल, पल्ला निवासी पंकज जैन, अनूप, बल्लभगढ़ निवासी मोनू, सतेंद्र, मोती खटाना समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।