हरियाणा में हो रही रिकॉर्डतोड़ बारिश को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। साथ ही हरियाणा सिविल सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में पूरे प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
मीटिंग में रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे।
जिलों का भी CM जानेंगे हाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मीटिंग के तुरंत बाद राज्य के सभी 22 जिलों का हाल जानेंगे। वह मीटिंग के बाद सभी जिला उपायुक्तों (DC) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। कुछ जिले ऐसे हैं जहां नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण हुए फसलों के नुकसान को लेकर भी सीएम निर्देश जारी कर सकते हैं।
कल कौशल्या डैम पहुंचे थे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल शाम जलस्तर का जायजा लेने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। इस दौरान पंचकूला के डीसी डॉ प्रियंका सोनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। 2 दिन से बारिश काफी ज्यादा होने के कारण कौशल्या डैम के पानी का लेवल बढ़ गया था, डैम का गेट खोलकर, 4000 क्यूसिक पानी निकाल दिया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया था कि हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसिक पानी छोड़ जा रहा है, वहां 3 लाख क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है।