साक्षी की फिल्म के एक्टर ने धोनी से की रिक्वेस्ट:मुझे CSK में ले लो, माही बोले- रायडू रिटायर हो चुके हैं, आ जाओ… जगह खाली है

एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने हाल ही में अपने पहले तमिल प्रोडक्शन वेंचर LGM (लेट्स गेट मैरिड) का ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च किया। यह इवेंट चेन्नई के लीला पैलेस में रखा गया था। इस दौरान इवेंट में LGM के एक्टर योगी बाबू ने धोनी से उन्हें CSK (चेन्नई सुपर किंग) के लिए बतौर प्लेयर सिलेक्ट करने की रिक्वेस्ट की। इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े ही खास अंदाज में जवाब दिया।​​​​​​

अंबाती रायडू अब रिटायर हो चुके हैं, मैं मैनेजमेंट से बात करूंगा- धोनी
इवेंट के दौरान धोनी ने कहा- अंबाती रायडू अब रिटायर हो चुके हैं। हमारे पर CSK में आपके लिए जगह है। मैं मैनेजमेंट से बात कर करूंगा, लेकिन आप फिल्मों में बहुत बिजी हैं। मैं बता दूं कि CSK में आकर आपको रोज खेलना होगा। वो लोग बहुत तेज बॉलिंग कराते हैं, वो आपको ऐसी बॉल कराएंगे कि आप चोटिल हो जाएं।

‘यह साफ-सुथरी फिल्म है, इसे अपनी बेटी के साथ देख सकता हूं’- एमएस धोनी
इवेंट के दौरान धोनी ने फिल्म की मेकिंग के बारे में बात की। अपनी स्पीच उन्होंने तमिलनाडु के साथ अपने कनेक्शन के बारे में भी बताया। 2008 से IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े क्रिकेटर ने कहा कि वह राज्य के साथ एक खास जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा -’इस फिल्म के कलाकारों ने “शानदार काम” किया है और यह बेहद साफ-सुथरी और फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।’\

चेन्नई ने 2008 में मुझे गोद लिया था- एमएस धोनी
मैं इसे अपनी बेटी के साथ देख सकता हूं। वह साढ़े 8 साल की है, लेकिन वह इसे देख सकती है। जब साक्षी और मेरे मन में यह आइडिया है तो उसने सब कुछ समझाया। तमिलनाडु से अपने कनेक्शन के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा- मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था, मेरा सबसे बेस्ट टेस्ट चेन्नई में है। जब क्रिकेट की बात आती है, तो बहुत सी चीजें चेन्नई में ऐसी हुई हैं, जिन पर मुझे गर्व है। यह मत भूलिए की चेन्नई कि 2008 में जब IPL शुरू हुआ तो तमिलनाडु ने मुझे गोद ले लिया था।

2023 के अंत या 2024 में रिलीज होगी LGM
लेट्स गेट मैरिड या LGM एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसमें हरीष कल्याण और इवाना लीड रोल्स में नजर आएंगे। साउथ एक्ट्रेस नादिया इस फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं, वहीं योगी बाबू और मिर्ची विजय सपोर्टिंग रोल निभाएंगे। रमेश थमिलमानी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। साक्षी- महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लेट्स गेट मैरिड अब अपने पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। यह फिल्म साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।