मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अचानक मेरठ में शिवभक्त कांवड़ियों के बीच पहुंचे। मंच से सीएम ने कांवड़ियों पर फूल बरसाते हुए उन्हें शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने शिवभक्तों को उनकी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही बोल बम बम बम के जरिए उनका उत्साह बढ़ाया।
सहारनपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने तत्काल मेरठ आने का निर्णय लिया। आनन फानन में उनके हेलिकॉप्टर की लैडिंग की तैयारी कराई गई। साथ ही फूलों की बरसा करने के इंतजाम किए गए। कांवड़ियों से लेकर भीड़ को नियंत्रित करने में सारा पुलिस, प्रशासन जुट गया। सीएम जैसे ही कांवड़ियों के बीच पहुंचे तो शिवभक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।
कांवड़ियों में सीएम योगी की एक झलक पाने को लालसा जाग गई। सीएम के मंच के आसपास चारों ओर भीड़ के साथ राह चलते कांवड़िए भी रुक गए। मोदीपुरम में मुख्य कांवड़ मार्ग पर सीएम के आयोजन के लिए मंच सजाया गया। जहां यकायक सीएम पहुंचे और भोले के भक्तों पर फूल बरसाकर पुण्यलाभ लिया। सीएम योगी ने बहुत हंसते हुए कांवड़ियों पर फूलों की बरसात कर दी। हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने के बजाय सीएम ने मंच से फूल बरसाकर शिवभक्तो ंके साथ अपना एक भावनात्मक रिश्ता जोड़ लिया।
कांवड़ियों के लिए लगाता काम कर रहे सीएम योगी
कांवड़ियों ने कहा कि आज से पहले कोई सीएम हमारे बीच नहीं आया। लेकिन योगी पहले ऐसे सीएम हैं जो हम कांवड़ियों के बीच आए और फूल बरसाकर हमारा उत्साह बढ़ाया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सीएम बनने के बाद कांवड़ यात्रा को पूरे जोश के साथ जारी रखा है। उन्होंने ही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर फूलों की बरसात कराना शुरू किया।
पिछले साल भी सीएम ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे। हर साल अधिकारी शिवभक्तों पर फूल बरसाते हैं। वहीं यात्रा के दौरान मांस, मदिरा की दुकानें बंद करने का फैसला भी सीएम योगी ने दिया। इस बार मुख्यमंत्री स्वयं शिवभक्तों के बीच पहुंचे और उनका स्वागत किया।