विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A नाम ममता ने दिया:राहुल ने समर्थन किया, नीतीश NDA शब्द आने से सहमत नहीं थे; टैगलाइन रखी जीतेगा भारत

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रखा था। न्यूज एजेंसी ANI ने मीटिंग में शामिल हुए विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) पार्टी के चीफ थोल तिरुमावलवन के हवाले से बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नाम पर सहमत नहीं थे, क्योंकि INDIA में NDA के लेटर्स भी आते हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने मीटिंग के दौरान बताया कि INDIA नाम क्यों रखा जाना चाहिए।

उधर, विपक्षी गठबंधन INDIA ने ‘जीतेगा भारत’ को अपनी टैगलाइन बनाया है। इसी टैगलाइन का अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेशन भी किया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरान कई नेताओं ने महसूस किया था कि गठबंधन के नाम में भारत भी होना चाहिए। इसके बाद इसे टैगलाइन में शामिल किया गया।

INDIA नाम पर नेताओं के अहम बयान…

  • विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत कर लिया। उनका कहना है कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा था।
  • कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भाजपा इंडिया नाम पर बेवजह विवाद पैदा कर रही है। भाजपा ने खुद मेक इन इंडिया और शाइनिंग इंडिया जैसी स्कीम निकाली हैं।
  • आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि अब इलेक्शन NDA बनाम INDIA होंगे और इनमें INDIA की जीत होगी। सीट शेयरिंग पर अगली मीटिंग में चर्चा होगी।

खराब मौसम के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए नीतीश
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार को हुई अनौपचारिक मीटिंग में गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव रखा गया था। सभी विपक्षी नेताओं से इस पर सुझाव मांगे गए थे। नीतीश कुमार शुरुआत में इस नाम से सहमत नहीं थे, लेकिन सभी की सहमति के बाद उन्होंने भी INDIA नाम को स्वीकार कर लिया।

मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश शामिल नहीं हुए थे। एजेंसी के मुताबिक खराब मौसम की प्रिडिक्शन के चलते नीतीश जल्दी चले गए थे, क्योंकि उन्हें एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था। हालांकि, उनकी नाराजगी की खबरें भी आ रही हैं।