CBSE Board Exam 2024:सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं के सैंपल पेपर जारी, 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक होगी एग्जाम

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स इन पेपर्स को डाउनलोड कर बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुट सकते हैं। बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्वेश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम भी जारी की है।

सैंपल पेपर एग्जाम पैटर्न समझने में मददगार

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल और क्वेश्चन पेपर से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा पैटर्न और क्वेश्चन टाइप को समझने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं सैंपल पेपर हल करने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे स्टूडेंट बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। सीएसबीई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल को खत्म होंगी।