झज्जर में रोड एक्सीडेंट में 2 बच्चियों समेत 4 मरे:KMP पर कार को कैंटर ने ठोका; खाटू श्याम से आ रहा था परिवार

हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। खाटू से बाबा श्याम के दर्शन के बाद लौट रहे परिवार की गाड़ी को KMP एक्सप्रेस वे पर गांव माडौठी के पास एक कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कैंटर गाड़ी काे दूर तक घसीट ले गया। इसमें दो बच्चों समेत 4 की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आसौदा थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

बताया गया है कि यूपी से एक परिवार कार में सवार होकर बाबा श्याम के दर्शन के बाद अजमेर चला गया। आज सुबह परिवार कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे होता हुआ अपने घर लौट रहा था। बुधवार सुबह साढ़े 3 बजे के करीब परिवार ने लघु शंका के लिए अपनी गाड़ी को केएमपी पर रोका था। इस बीच ड्राइवर लघु शंका के लिए नीचे उतर गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गाड़ी में ही सो रहे थे।

इसी दौरान पीछे से आए एक कैंटर ने गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। कैंटर कार को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में कार के बुरी तरह से परखचे उड़ गए। ड्राइवर ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हुए। गाड़ी में फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया। चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 3 और 4 साल की दो बच्चियां, पुरुष और एक महिला शामिल है। शवों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में लाया गया है।

ड्राइवर अरुण कुमार ने बताया कि हम अजमेर से टाटा टियागो गाड़ी में आ रहे थे रात को 3:20 पर में टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से उतरा था तभी अच्छे से एक साइड में खड़ी हमारी गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी उसके बाद मैंने शोर मचाया तब कोई हमारी मदद के लिए आया तब तक दो बच्चे व एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी थी।

अरुण ने बताया कि वह पहले खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए हुए थे और बाद में अजमेर गए थे और अजमेर से पुष्कर होते हुए मेरठ वापिस आ रहे थे उसी दौरान केएमपी पर यह हादसा हुआ है