हरियाणा के पलवल के डूंडसा गांव में एक मकान के निकट से गुजर रही बिजली की तारों को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने 20 नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर के अनुसार, डुंडसा गांव निवासी सतवीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह मिट्टी के बर्तन की दुकान करता है। 22 जुलाई को पीडि़त अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी गांव के ही निवासी नरेंद्र व किशन उसकी दुकान पर आकर अपनी दीवार के साइड से जा रही बिजली की तारों को लेकर झगड़ा करने लगे, तो उसने तारों को हटा लेने की बात कही।
उसके बाद 23 जुलाई को उसका भाई ओमकार व परिवार के लोग घर में बैठे हुए थे। उसी दौरान गांव के ही निवासी किशन, नरेंद्र, यश, कमल, अमित, नवीन, अरविंद, बीरबल, अर्जुन, पृथ्वी, सोनपाल, रोहित, पंकज, रनजीत, सुभाष, सोभा, कविता, ममता, प्रेम व पृथ्वी का भांजा अभिषेक हाथों में लाठी, डंडा, लोहे की रॉड व तेज धारदार हथियार लेकर आ गए तथा महिलाओं ने ईंट-पत्थर लिए हुए थे।
आते ही उक्त लोगों ने उनपर हमला कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे और उसके भाई ओमकार, भाई करन सिंह, भाभी महेंद्री, भतीजे लक्ष्मण व गौरव को गंभीर रुप से घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोग आ गए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में दाखिल करा दिया। अब उसके भाई ओमकार की मौत हो गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 452 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी। थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि उन्हें 26 जुलाई को सूचना मिली की इलाज के दौरान झगड़े में घायल ओमकार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। अब आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी है।