गोरखपुर में बुधवार को निषाद पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें जुटे NDA के दिग्गजों ने उपचुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निषाद वोट बैंक को सहेजने की कवायद शुरू की। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उपचुनाव के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए निषाद समाज को एकजुट हो जाने का आह्वान किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं उप-मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि बाबरी की तरह निषादराज के किले से मस्जिद हटाकर निषाद राज का किला बनवाया जाए। इस किले पर भगवान राम रात्रि विश्राम किए थे, उन्हीं के सीने पर एक मस्जिद बन गई है। वहां अब हरे रंग का झंडा लहरा रहा है। इसे हटाया जाना चाहिए। जिस वक्त संजय निषाद यह कह रहे थे, उस वक्त मंच पर दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बैठे हुए थे।
”किले के लिए लोकतांत्रिक तरीके से कुछ भी करना पड़े तो करेंगे”
मंत्री ने कहा कि निषादराज के किले के लिए हमें लोकतांत्रिक तरीके से कुछ भी करना पड़े तो करेंगे। चाहे मुसलमान भाइयों से मुकदमा लड़ना पड़े या चाहे मुसलमान भाइयों से कोई अपील करनी हो तो करेंगे। क्योंकि, वह निषाद राज का किला है, विरासत है। उस विरासत को हमारे समाज को दे दिया जाए और हमारे निषाद राज का किला बना दिया जाए।
उन्होंने कहा, “जब तक प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषाद राज के किले पर जय निषादराज का झंडा था। जब तक अयोध्या में श्रीराम का झंडा था, तो सुख का राज था। लेकिन, हमारे किले की धुलाई कर दी गई। किला 300 मीटर से अधिक तक फैला था। वहां प्रधानमंत्री भी आए थे। लेकिन, अब वहां चोरी से एक मस्जिद बन गई है।”
इस दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, सांसद रवि किशन मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री संजय निषाद ने की। कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ताल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया गया। इस अवसर NDA के दिग्गजों ने मंच से उपचुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया।
भगवान राम की तरह 2024 में NDA की नैया पार करेगा निषादराज
इस दौरान संजय निषाद ने कहा, ”आज निषाद पार्टी का स्थापना दिवस है। हम विस्थापित हो गए। मुगलों और अंग्रेजों के जमाने से स्थापित हो गए। हम लोगों और 39 पार्टियां दिल्ली में कसम खाए हैं कि जिस तरह भगवान राम की नैया निषाद राज ने पार किया था, उसी तरह अपने नाव पर बैठाकर 2024 का चुनाव पार कराएंगे और फिर से देश में NDA की सरकार होगी।”
भूपेन्द्र सिंह चौधरी बोले- निषादों के सहयोग से 2024 में फिर बनाएंगे सरकार
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, ”वे निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर ये विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वो जिस आंदोलन को लेकर आगे चले हैं, भाजपा और NDA उनके साथ है।
”यूपी में नहीं हुआ एक भी दंगा”
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, ”वे समाज के हर तबके के लोगों की आवाज को उठाते हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को भी उनके कार्य को पूरा करने के निर्देश देते हैं। उन्हें विश्वास है कि आपके सहयोग से उप चुनाव के साथ NDA 2024 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी। ‘यूपी में कोई दंगा योगीजी के नेतृत्व में नहीं हुआ है।
विकास के कार्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व में एक अलग पहचान बनाई है। भाजपा एक संगठित परिवार की तरह है। वे लोग संगठित परिवार की तरह पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में हैं।”