‘लोगों ने बिग बॉस करने से मना किया’- पूजा भट्ट:एक्ट्रेस ने बताई शो करने की वजह, बोलीं- पिता और दीपक तिजोरी ने मोटिवेट किया

पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। शो से बाहर निकलने के बाद पूजा ने बताया कि लोगों ने उन्हें बिग बॉस का हिस्सा ना बनने की सलाह दी थी। हालांकि, तब पिता महेश भट्ट और दोस्त दीपक तिजोरी ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस शो को अपने लिए चैलेंज की तरह लिया और अच्छा परफॉर्म किया।

लोगों ने मुझे बिग बॉस में ना आने की सलाह दी: पूजा
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पूजा भट्ट ने बताया कि जब उनके पास बिग बॉस OTT 2 का ऑफर आया, तब उन्होंने खुद से पूछा कि आखिर उन्हें पास खोने के लिए है ही क्या?
पूजा ने कहा- ‘मुझे सब कुछ समझ में आ गया था। इसलिए मैं यह शो करना चाहती थी, क्योंकि मैं ऐसी चीजें करने की कोशिश करना चाहती हूं, जो मुझे या तो ऊपर ले जाएं या फिर मुझे डुबो दें। उस वक्त बहुत से लोगों ने मुझे शो न करने की चेतावनी दी।
मेरे पिता ने इस शो को करने के लिए मोटिवेट किया: पूजा
पूजा ने आगे कहा कि वह लंबे समय से बिग बॉस की फैन रही हैं और उन्होंने शो के पिछले सीजन्स फॉलो भी किए हैं। बातचीत के दौरान पूजा ने कहा-सच कहूं तो मैं खुद हैरान थी कि मुझे मेरे पिता ने इस शो को करने के लिए मोटिवेट किया। साथ ही मेरे दोस्त दीपक तिजोरी ने भी मुझे सलाह दी थी कि तुम्हें यह एक्सपीरिएंस जरूर करना चाहिए। अब मुझे पता चला कि वह ऐसा क्यों कह रहे थे। मैं खुले दिमाग और दिल के साथ घर के अंदर गई थी और मैं सिर ऊंचा और दिल में बहुत सारे प्यार के साथ शो से बाहर आई हूं।

मैंने उस घर को सेट नहीं बल्कि अपना घर समझा: पूजा
पूजा से जब यह सवाल किया गया कि शो के व्यूअर्स को ऐसा लगा कि वह खुद क्यों जीतने की कोशिश नहीं कर रही हैं, बल्कि वह एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं?

इस पर उन्होंने कहा- देखिए आज की पीढ़ी बहुत सारे सपने लेकर आती है। वह हर हाल में जीतना चाहती है। मरे लिए जीत के मायने बहुत अलह हैं। यह ट्रॉफी नहीं बल्कि एक जर्नी है, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी थी। मैंने उस घर को सेट नहीं समझा बल्कि अपने घर की तरह उसकी देखभाल की। मुझे अपने साथ इतना समय बिताने का मौका मिला और मुझे अपने फोन और सोशल मीडिया से डिटॉक्स भी मिला। कम से कम मेरी नजर में मैंने खुद को नहीं हारा और यही मेरे लिए असली जीत है।’

सलमान मुझे लेकर कभी बायस नहीं हुए: पूजा
शो के शुरुआत से ही कई लोग यह कह रहे थे कि सलमान पूजा भट्ट को लेकर थोड़े बायस्ड रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ऐसा कभी नहीं था, मुझे लगता है कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स को लेकर जरूर बायस थे, लेकिन मुझे लेकर कभी नहीं।’

मेरे पिता मेरी जर्नी पर प्राउड फील करते हैं: पूजा
पूजा भट्ट ने आखिर में कहा कि वह अपने अपने पिता को उनकी जर्नी पर प्राउड फील करता देखकर बहुत खुश हुईं। उन्होंने कहा कि फिनाले में सोनी राजदान की वीडियो क्लिप ने उन्हें बहुत इमोशनल कर दिया। पूजा ने कहा- सलमान ने यह भी कहा कि यह सीजने मेरे लिए हमेशा याद रखा जाएगा। हालांकि, मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई, जब बिग बॉस ने बताया कि कैसे पूरी टीम को मेरी जर्नी पर गर्व है।