इमरान खान ने शेयर की फिल्म लक की थ्रो-बैक तस्वीरें:बोले- असली आग के बीच शूटिंग कर रहा था, मेरी पलकें जल गईं थीं

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इन दिनों इंडस्ट्री में अपने कमबैक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच इमरान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। कमबैक का हिंट देने के बाद अब एक्टर ने बुधवार को अपनी 14 साल पुरानी फिल्म लक के सेट की तस्वीरें शेयर की। इस दौरान उन्होंने शूटिंग से जुड़े खतरनाक किस्से भी सुनाया। तस्वीरों को शेयर करते हुए इमरान ने बताया कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान उनकी पलकें जल गई थीं, क्योंकि वह असली आग के साथ शूटिंग कर रहे थे। इमरान ने ये भी बताया कि वह असली एयरक्राफ्ट पर लटके हुए थे।

कभी आग के बीच, तो कभी एयरक्राफ्ट पर लटके दिखे इमरान
दरअसल इमरान ने लक के सेट की कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में एक्टर आग के बीच छाता लेकर खड़े नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी और तीसरी फोटो में वह सेस्ना एयरक्राफ्ट पर एक्शन सीन शूट करते दिखाई दे रहे हैं।

अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए इमरान ने लिखा- ‘लक की बात करें तो मुझे यह पुरानी तस्वीरें मिलीं और मैंने सोचा कि इन्हें शेयर करना दिलचस्प होगा। हां, यह असली आग है। छाते ने मुझे सूरज की धूप से बचाया, लेकिन आग की लपटों से नहीं। वास्तव में एक टेक के दौरान मेरी पलकें जल गईं। जब आग की लपटें मेरे बहुत पास आ गईं। इमरान ने आगे लिखा- ‘हां मैं असल में एक उड़ते हुए सेस्ना एयरक्राफ्ट के बाहरी हिस्से से बंधा हुआ था।’

पोस्ट देख फैंस ने की कमबैक करने की डिमांड
कमबैक की खबरों के बीच एक्टर के इस पोस्ट ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। लोग उनसे जल्द से जल्म फिल्म में कमबैक करने की मांग कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आपको सोशल मीडिया पर वापस देखकर बहुत खुशी हुई है, उम्मीद है जल्द आप हमें बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे। दूसरे फैन ने लिखा- हमें इमरान खान वाला रोमांटिक एरा वापस चाहिए। तीसरे फैन ने लिखा- ‘ये बताओ आप कमबैक कब कर रहे हो?’ चौथे फैन ने लिखा- इमरान प्लीज आप कमबैक करें, हम आपकी मूवीज को मिस करते हैं।

आखिरी बार फिल्म कट्टी-बट्टी में नजर आए थे इमरान
इमरान खान आखिरी फिल्म कट्टी-बट्टी थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया और पब्लिक अपियरेंस से लगभग गायब हो गए। एक्टर ने हाल ही में 5 साल बाद इंस्टाग्राम पर पहली बार पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कमबैक के बारे में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने फैंस को इतने समय तक इंतजार करने के लिए शुक्रिया भी कहा।