बैंकों में त्योहारी सीजन में नकदी जुटाने की होड़:बचत खाते पर 7.5% तक और FD पर 8.07% तक ब्याज दे रहे

त्योहारों में लोन डिमांड बढ़ने के बीच बैंकों में कैश की कमी है। इसके चलते बैंकों में जमाकर्ताओं को आकर्षित करने की होड़ मची है। बैंक अभी नया सेविंग्स अकाउंट खोलने पर 7.5% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। FD की दर 8.07% तक पहुंच गई है। चुनिंदा रुपे डेबिट कार्ड पर कॉम्पलीमेंट्री लाउंज, प्रीमियम हेल्थ चेक-अप, ट्रैवल और पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवरेज भी फ्री दिए जा रहे हैं।

देश में बचत खाते पर औसतन 2.5-5% ब्याज मिलता रहा है। पांच साल से FD की दर भी 7% से ऊपर नहीं गई। लेकिन RBI के मुताबिक, अभी बैंकिंग सिस्टम में कैश 6 महीनों के निचले स्तर पर आ गया है। इससे निपटने के लिए डिपॉजिट बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

बैंकिंग सेक्टर में अभी उपलब्ध कुछ आकर्षक ऑफर

  • मैक्सिमा सेविंग अकाउंट : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में नए खाते पर 7.5% ब्याज। कम से कम 1 लाख रुपए से खाता खोलना होगा।
  • फेडरल बैंक : 13 महीने के FD पर सामान्य निवेशकों को 7.57% और वरिष्ठ नागिरिकों को 8.07% ब्याज दर की पेशकश।
  • एक्सिस बैंक : प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर सालाना 3.50% से लेकर 8.05% तक ब्याज दर का ऑफर दे रहा है।
  • सिलेक्ट डेबिट कार्ड : कुछ बैंक इस रुपे कार्ड के साथ प्रीमियम हेल्थ चेक-अप, ट्रैवल कूपन्स, पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस जैसे ऑफर दे रहे हैं।

सेविंग्स अकाउंट और बैंक एफडी अब टॉप-5 शॉर्ट टर्म निवेश में

ऑप्शन सालाना रिटर्न
इक्विटी फंड 7-15%
कॉरपोरेट FD 6-12%
डेट फंड 6-9%
बैंक FD 3.5-8.07%
सेविंग्स अकाउंट 3-7.5%

सोर्स: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस

इस महीने खत्म हो रही SBI ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ‘वी केयर डिपॉजिट’ (We care Deposit) स्कीम इस महीने यानी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।